scorecardresearch

Fake Universities List: स्टूडेंट्स ध्यान दें! ये यूनिवर्सिटी हैं फर्जी... कहीं आपने भी तो नहीं ली है यहां से डिग्री... UGC ने जारी की है लिस्ट

UGC ने एक बार फिर फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. इन विश्वविद्यालयों की ओर से जारी की गई डिग्रियां न तो उच्च शिक्षा के लिए मान्य होंगी और न किसी नौकरी में स्वीकार की जाएंगी. आप यहां इन फर्जी यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

Degrees from Fake Universities are not Valid. Degrees from Fake Universities are not Valid.

UGC Fake Universities List: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक बार फिर फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. इसमें दिल्ली का भी एक कॉलेज शामिल हैं. यूजीसी ने कहा कि स्टूडेंट्स  इन विश्वविद्यालयों में कभी भी दाखिला न लें क्योंकि इन विश्वविद्यालयों की ओर से जारी की गई डिग्रियां न तो उच्च शिक्षा के लिए मान्य होंगी और न किसी नौकरी में स्वीकार की जाएंगी. स्टूडेंट्स किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए फॉर्म भरने से पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसकी मान्यता जरूर देख लें.  

यहां एडमिशन न लें स्टूडेंट्स
यूजीसी ने अभी लेटेस्ट में तीन नए संस्थानों को फर्जी घोषित किया है. इनमें दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन (NIMS), महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित नेशनल बैकवर्ड कृषि विद्यापीठ और कर्नाटक की सर्व भारतीय शिक्षा पीठ शामिल हैं. यूजीसी ने विद्यार्थियों को यहां एडमिशन न लेने की सलाह दी है. यूजीसी ने कहा है कि ये संस्थान बिना किसी कानूनी अधिकार के डिग्रियां दे रहे हैं. ये संस्थान न तो सेक्शन 2(f) के तहत मान्यता प्राप्त है और न ही यूजीसी एक्ट, 1956 के सेक्शन 3 के तहत यूनिवर्सिटी घोषित है, और न ही AICTE या किसी अन्य वैधानिक निकाय से अप्रूव्ड हैं. यूजीसी के मुताबिक भारत में डिग्री देने के लिए किसी भी संस्थान का धारा 2(f) के तहत मान्यता प्राप्त होना या धारा 3 के तहत डीम्ड यूनिवर्सिटी घोषित होना जरूरी है. 

दिल्ली में फर्जी संस्थान 
1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन (NIMS) 
2. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी
3. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
4. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
5. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
6. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
8. वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी (WPUNU), पीतमपुरा, नई दिल्ली
9. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर
10. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लॉयमेंट, संजय एन्क्लेव, दिल्ली
11. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली

उत्तर प्रदेश में ये यूनिवर्सिटी फर्जी
1. भारतीय शिक्षा परिषद, फैजाबाद रोड, लखनऊ
2. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
4. महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सेक्टर 110, नोएडा

पश्चिम बंगाल के फर्जी संस्थान
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
2. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, डायमंड हार्बर रोड

आंध्र प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय 
1. बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम
2. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी

महाराष्ट्र में फर्जी यूनिवर्सिटी
1. राजा अरबी यूनिवर्सिटी (नागपुर), 

पुडुचेरी में फर्जी संस्थान
1. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (थिलास्पेट)

कर्नाटक में फर्जी यूनिवर्सिटी 
1. बड़गानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी (बेलगाम) 

केरल में फर्जी यूनिवर्सिटी 
1. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनपट्टम