scorecardresearch

IIT Kanpur: क्या है आईआईटी कानपुर की इन्सुलेशन शीट, 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को कर देगी कम, बिजली बिल में भारी बचत

गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान और बिजली के बिल से राहत दिलाने के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक इन्सुलेशन शीट तैयार की है. यह शीट मकान की छत, इमारतों की दीवारों या पानी की टंकी पर लगाई जा सकती है. आइए इस तकनीक के बारे में जानते हैं.

Insulation Sheet Insulation Sheet
हाइलाइट्स
  • एयर कंडीशनर के खर्च को भी कम कर सकती है इन्सुलेशन शीट

  • फैक्ट्रियों में बिजली की खपत में 25-30 प्रतिशत तक की कमी

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने एक विशेष इन्सुलेशन शीट तैयार की है, जो गर्मी से राहत देने और बिजली की खपत को कम करने में मददगार साबित हो रही है. यह शीट मकान की छत, इमारतों की दीवारों या पानी की टंकी पर लगाई जा सकती है. यह शीट तापमान को 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करने में सक्षम है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह शीट एयर कंडीशनर के खर्च को भी कम कर सकती है.

इन्सुलेशन शीट की विशेषताएं
यह शीट सिंथेटिक पॉलीमर और पेपर कोटेड विथ पॉलीमर से बनाई गई है. इसमें एक खास कपड़े पर पॉलीमर की कोटिंग की जाती है, जो इसे दीवार, छत या पानी की टंकी पर चिपकने में सक्षम बनाती है. यह शीट सफेद रंग की होती है, जिससे यह गर्मी को रिफ्लेक्ट करती है और थर्मल कंडक्टिविटी को कम करती है.

पेटेंट और टेस्टिंग
इस तकनीक का पेटेंट एक साल पहले लिया गया था और लैब टेस्टिंग के बाद इसे कुछ इमारतों में इस्तेमाल किया गया. प्रयोग के दौरान पाया गया कि यह शीट गर्मी से राहत देने में प्रभावी है.

लागत और उपलब्धता
मौजूदा बाजार में उपलब्ध शीटों की तुलना में यह इन्सुलेशन शीट काफी सस्ती है. इसकी कीमत ₹50 से ₹60 प्रति वर्ग फुट है, जबकि अन्य शीटों की कीमत ₹100 से ₹200 प्रति वर्ग फुट तक होती है.

स्टार्टअप के जरिए सप्लाई
आईआईटी कानपुर की रिसर्च टीम ने इस शीट को एक स्टार्टअप कंपनी के जरिए लोगों तक पहुंचाना शुरू किया है. कानपुर, आगरा, कन्नौज और नैनीताल जैसे शहरों में इसे इस्तेमाल किया गया है, जहां से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.

औद्योगिक उपयोग और पर्यावरण संरक्षण
कानपुर जैसे औद्योगिक शहर में कुछ फैक्ट्रियों में इस शीट का उपयोग किया गया है, जिससे बिजली की खपत में 25-30 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई. यह तकनीक न केवल गर्मी से राहत देती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाती है.

क्या है भविष्य की योजनाएं
इस इन्सुलेशन शीट की बढ़ती मांग को देखते हुए आईआईटी कानपुर की टीम ने इसके निर्माण पर जोर देने की योजना बनाई है. यह तकनीक हर घर और औद्योगिक क्षेत्र में उपयोगी साबित हो सकती है.