scorecardresearch

IIT खड़गपुर में 3 दिन में इतनी नौकरी मिली कि सारे रिकॉर्ड टूट गए

IIT-खड़गपुर ने 2021-22 प्लेसमेंट सेशन के तीसरे दिन अपने छात्रों के लिए 1100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफ़र हासिल कर एक बेंचमार्क सेट किया है. संस्थान द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह आईआईटी के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च प्लेसमेंट रिकॉर्ड है. 

IIT Kharagpur IIT Kharagpur
हाइलाइट्स
  • IITs के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च प्लेसमेंट रिकॉर्ड

  • 100 से ज्यादा कम्पनियों में हुई प्लेसमेंट

IIT-खड़गपुर ने 2021-22 प्लेसमेंट सेशन के तीसरे दिन अपने छात्रों के लिए 1100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफ़र हासिल कर एक बेंचमार्क सेट किया है. संस्थान द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि यह आईआईटी के इतिहास में अब तक का सर्वोच्च प्लेसमेंट रिकॉर्ड है. 

मौजूदा महामारी की स्थिति के बावजूद, भारत के सभी शीर्ष उच्च शैक्षणिक संस्थानों से IIT-खड़गपुर को सबसे ज्यादा संख्या में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिले. संस्थान के छात्रों को कुल मिलाकर 35 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हैं. 

साथ ही दो लीड रिक्रूटर्स की ओर से दो बड़े ऑफर भी मिले हैं. जिनका पैकेज 2 से 2.4 करोड़ रुपये का है. 

100 से ज्यादा कंपनियों में हुई प्लेसमेंट: 

बताया जा रहा है कि अब तक IIT खड़गपुर को एक करोड़ के पैमाने में 20 से अधिक ऑफ़र मिल चुके हैं. इन तीन दिनों में 100 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया. जिनमें क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, इंटेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, हनीवेल, ईएक्सएल, एचयूएल, ग्रेविटॉन, सैमसंग, आईबीएम, क्वांटबॉक्स, एक्सेंचर जापान, रूब्रिक, राकुटेन मोबाइल और कई अन्य अच्छी फर्म्स शामिल हैं. 

IIT खड़गपुर के कैरियर विकास केंद्र के अध्यक्ष प्रो. ए राजकुमार के मुताबिक इस साल संस्थान ने एक उल्लेखनीय इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप हासिल की है. उन्हें 400 से अधिक पीपीओ ऑफर, 1100 से अधिक नौकरी के ऑफर और लगभग 800 इंटर्नशिप ऑफर मिले हैं.