Students celebrate after the Jharkhand Academic Council (JAC) declared the results
Students celebrate after the Jharkhand Academic Council (JAC) declared the results झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसमें 91.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं. हजारीबाग की गीतांजलि ने टॉप किया है. इस बार 10वीं में गरीब बच्चों ने भी सफलता हासिल की है और अपने घर और गांव का नाम रोशन किया है. ऐसे ही कोडरमा के दो छात्र अमित और अजीत हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अजीत कुमार ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. ये दोनों भाई हैं. इनके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं.
दो भाइयों ने हासिल की सफलता-
झारखंड में 10वीं परीक्षा में कोडरमा में दो भाइयों ने टॉप किया है. अजीत कुमार ने 500 में से 480 अंक हासिल किया है, उनको 96 फीसदी अंक मिले हैं. जबकि उनके भाई अमित कुमार को 475 अंकों के साथ 95 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. अजीत कुमार ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि अमित कुमार ने प्रखंड में पहला स्थान हासिल किया है.
अजीत कुमार भविष्य में बेहतर अधिकारी बनकर समाज के वंचित लोगों के लिए काम करना चाहते हैं. जबकि अमित कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों की परीक्षा की तैयारी करीब एक जैसी है.
पिता ई-रिक्शा ड्राइवर-
अजीत और अमित कोडरमा के सतगांवा के रहने वाले हैं और प्लस टू उच्च विद्यालय बासोडीह के छात्र हैं. इनके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं. जबकि मां किराना का दुकान चलाती हैं और घर का खर्च निकालती हैं. इन दोनों भाइयों की मां सोनी देवी का कहना है कि उनके बच्चे जहां तक पढ़ना चाहेंगे, परिवार की तरफ से उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा.
10वीं में 91 फीसदी छात्र पास-
झारखंड में 10वीं परीक्षा में 3 लाख 95 हजार 755 स्टूडेंट्स पास हुए. एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी. इस बार टॉप 3 में सभी लड़कियां हैं. 10वीं में इस बार 92.38 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 90.96 फीसदी लड़के पास हुए हैं. हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्रा गीतांजलि टॉपर बनी हैं. उनको 98.60 फीसदी मार्क्स मिले हैं. टॉप 5 में 14 स्टूडेंट्स हैं, जिसमें से 12 लड़कियां हैं. इन 12 लड़कियों में भी 11 हजारीबाग इंदिरा गांधी बालिका हाईस्कूल की छात्राएं हैं.
ये भी पढ़ें: