
झारखंड एकेडमिक बोर्ड ने 10वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार टॉप 5 में 4 लड़कियां हैं. हजारीबाग की गीतांजलि ने परीक्षा में टॉप किया है. नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल का दबदबा-
इस बार भी लड़कियों ने कमाल करके दिखाया है. इस बार टॉप 3 में लड़कियों ने कब्जा किया है. हजारीबाग की गीतांजलि ने टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर हजारीबाग की ऋतु कुमारी ने कब्जा किया है. तीसरे नंबर पर अमृता गुप्ता हैं. तीनों लड़कियां हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की छात्रा हैं.
टॉपर गीतांजलि को कितने अंक मिले?
इस बार 10वीं में हजारीबाग की गीतांजलि ने टॉप किया है. गीतांजलि ने 500 अंकों में से 493 अंक हासिल किए हैं. उनको 98.6 फीसदी अंक मिले हैं. गीतांजलि अपनी इस उपलब्धि के पीछे माता-पिता और शिक्षकों का बड़ा योगदान मानती हैं. टॉपर का कहना है कि रोजाना पढ़ाई, समय का सही मैनेजमेंट और कठिन विषयों पर विशेष फोकस ही सफलता की कुंजी है.
टॉप 5 में लड़कियों का दबदबा-
टॉपर गीतांजलि को 98.6 फीसदी अंक हासिल हुए. जबकि दूसरे नंबर पर ऋतु कुमारी को 98.20 फीसदी अंक मिले. उनको 491 अंक मिले. तीसरे नंबर अमृता गुप्ता रहीं, जिनको 491 अंक मिले. चौथे नंबर पर पूजा कुमारी को भी 491 अंक हासिल हुए. 5वें नंबर पर अमर कुमार रहे, जिनको 491 अंकों के साथ 98.20 फीसदी अंक मिले.
टॉपर्स को मिलेगा इनाम-
झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के 3 टॉपरों को 3 लाख तक की नकद पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है. रैंक वन पाने वाली गीतांजलि को तीन लाख रुपपए मिलेंगे. जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली ऋतु कुमारी को 2 लाख रुपए और तीसरे नंबर पर रहने वाली अमृता गुप्ता को एक लाख रुपए मिलेंगे.
टॉपर जिलों के नाम-
इस बार 4 लाख 33 हजार 944 परीक्षार्थियों में से 4 लाख 31 हजार 488 ने परीक्षा दी थी. इसमें से 3 लाख 95 हजार 755 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सबसे बेहतर रिजल्ट कोडरमा जिले का रहा है. वहां 98.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर पाकुड़ जिला है, जहां 96.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे नंबर पर जामताड़ा है, जहां 96 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. चौथे नंबर पर लातेहार जिला रहा, जहां 96.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए.
ये भी पढ़ें: