
JNVST Class 9, 11 Admission 2026: यदि आप जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 9वीं और 11वीं में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. अब रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई है.
जिन स्टूडेंट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, वैध फोटो आईडी, विद्यार्थी और अभिभावक के सिग्नेचर, पिछली कक्षा की मार्कशीट. आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हो जाए तो उसे सुधारने के लिए 24 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया जाएगा.
एडमिशन के लिए इस दिन लिया जाएगा टेस्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा. एग्जाम का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश JNVST चयन परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें JNVST 2026 के लिए आवेदन
1. सबसे पहले नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद Click here for Class IX, XI Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें.
3. ऐसा करने के बाद नया पेज खुलेगा. यहां पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें और सबमिट करें.
JNVST क्लास 9वीं और 11वीं एग्जाम का पैटर्न
1. एनवीएस प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 2.30 मिनट का समय दिया जाएगा. दिव्यांग छात्रों को एक्स्ट्रा 50 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में 100 MCQ टाइप सवाल होंगे.
2. कक्षा 9वीं चयन परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें हिंदी के 15 प्रश्न, अंग्रेजी के 15 प्रश्न, गणित के 35 प्रश्न और सामान्य विज्ञान के 35 प्रश्न होंगे.
3. कक्षा 11 चयन परीक्षा के लिए पैटर्न में मानसिक क्षमता (मेंटल एबिलिटी), अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20 प्रश्न और 20 अंक शामिल हैं.