

अगर आप सोचते हैं कि अच्छी सैलरी वाली इंटर्नशिप सिर्फ MBA या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए होती है, तो अब ये सोच बदलने का वक्त आ गया है! अमेरिका में रहने वाले भारतीय CEO सिद्धार्थ भाटिया ने एक ऐसा ऑफर निकाला है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
सिर्फ इंटर्नशिप नहीं… ये है गोल्डन चांस!
भाटिया, जो स्टार्टअप Puch AI के को-फाउंडर हैं, ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए ₹1-2 लाख मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. सबसे खास बात- इसके लिए आपको किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं है! जी हां, उन्होंने खुद बताया- “No degree needed. We hired a high schooler last month.”
ऑफर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स:
किन पदों के लिए हो रही है भर्ती?
Puch AI में इस समय दो पदों के लिए भर्ती चल रही है-
कैसे करें अप्लाई?
भाटिया ने साफ कहा है कि DM नहीं करना है. अप्लाई करने के लिए आपको उनके पोस्ट पर कमेंट करके बताना होगा कि आपको क्यों चुना जाए और इस मौके को लेकर आप सबसे ज्यादा किस चीज को लेकर उत्साहित हैं.
क्यों है ये ऑफर इतना खास?
टेक इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां डिग्री और बड़े कॉलेज के नाम को तवज्जो देती हैं, लेकिन सिद्धार्थ भाटिया का ये कदम टैलेंट और स्किल को असली प्राथमिकता देता है. यही वजह है कि ये पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोग इस मौके को पाने के लिए अपनी कहानियां और स्किल्स शेयर करने लगे.