scorecardresearch

LinkedIn Job: ₹2 लाख तक की इंटर्नशिप! हाई स्कूल पास भी अप्लाई करें, डिग्री की कोई जरूरत नहीं

टेक इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां डिग्री और बड़े कॉलेज के नाम को तवज्जो देती हैं, लेकिन सिद्धार्थ भाटिया का ये कदम टैलेंट और स्किल को असली प्राथमिकता देता है. यही वजह है कि ये पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोग इस मौके को पाने के लिए अपनी कहानियां और स्किल्स शेयर करने लगे.

बिना डिग्री की नौकरी बिना डिग्री की नौकरी

अगर आप सोचते हैं कि अच्छी सैलरी वाली इंटर्नशिप सिर्फ MBA या इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए होती है, तो अब ये सोच बदलने का वक्त आ गया है! अमेरिका में रहने वाले भारतीय CEO सिद्धार्थ भाटिया ने एक ऐसा ऑफर निकाला है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

सिर्फ इंटर्नशिप नहीं… ये है गोल्डन चांस!
भाटिया, जो स्टार्टअप Puch AI के को-फाउंडर हैं, ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए ₹1-2 लाख मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. सबसे खास बात- इसके लिए आपको किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं है! जी हां, उन्होंने खुद बताया- “No degree needed. We hired a high schooler last month.”

ऑफर की सबसे बड़ी हाइलाइट्स:

  • ₹1-2 लाख मासिक स्टाइपेंड
  • पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम
  • Flexible joining dates
  • PPO (Pre-placement offer) का मौका
  • हाई स्कूल पास भी अप्लाई कर सकते हैं

किन पदों के लिए हो रही है भर्ती?
Puch AI में इस समय दो पदों के लिए भर्ती चल रही है-

  1. AI Engineering Intern (Full-time)
  2. Growth Magician (Full-time/Part-time)

कैसे करें अप्लाई?
भाटिया ने साफ कहा है कि DM नहीं करना है. अप्लाई करने के लिए आपको उनके पोस्ट पर कमेंट करके बताना होगा कि आपको क्यों चुना जाए और इस मौके को लेकर आप सबसे ज्यादा किस चीज को लेकर उत्साहित हैं.

क्यों है ये ऑफर इतना खास?
टेक इंडस्ट्री में ज्यादातर कंपनियां डिग्री और बड़े कॉलेज के नाम को तवज्जो देती हैं, लेकिन सिद्धार्थ भाटिया का ये कदम टैलेंट और स्किल को असली प्राथमिकता देता है. यही वजह है कि ये पोस्ट वायरल हो गई और हजारों लोग इस मौके को पाने के लिए अपनी कहानियां और स्किल्स शेयर करने लगे.