
MPPSC Exam Calendar 2026
MPPSC Exam Calendar 2026
MPPSC Exam Calendar 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने वर्ष 2025 और 2026 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का टेंटेटिव (अस्थायी) परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में राज्य सेवा, वन सेवा, तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की संभावित तारीखें दी गई हैं.
MPPSC द्वारा जारी इस कैलेंडर में असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रिंसिपल (क्लास-II), डेंटल सर्जन, माइनिंग ऑफिसर और स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस जैसे पदों की परीक्षाएं शामिल हैं.
MPPSC 2025-26 परीक्षा कैलेंडर का ओवरव्यू
MPPSC के इस कैलेंडर में कुल 10 प्रमुख परीक्षाओं का जिक्र किया गया है. कुछ परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी गई हैं, जबकि कुछ परीक्षाएं हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद आयोजित की जाएंगी. खास बात यह है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 फिलहाल हाईकोर्ट से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही कराई जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे अब मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को लेकर आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहे हैं.

2026 का एग्जाम कैलेंडर
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2025 को 22 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा. राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 को 26 अप्रैल 2026 को कराया जाएगा. सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2026 का पहला चरण 12 जुलाई 2026 को, दूसरा चरण 2 अगस्त 2026 को और तीसरा चरण 30 अगस्त 2026 को होगा. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2026 को 7 सितंबर 2026 से 12 सितंबर 2026 तक आयोजित किया जाएगा. राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2026 को 27 सितंबर 2026 को कराया जाएगा.
कब आएगा MP PCS 2026 का नोटिफिकेशन
एमपीपीएससी की ओर से मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2026 के लिए नोटिफिकेशन इस माह के अंत तक जारी होने का अनुमान है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन स्टार्ट कर दिए जायेंगे. प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 26 अप्रैल 2026 को एवं मुख्य परीक्षा का आयोजन 07 सितंबर 2026 से12 सितंबर 2026 तक आयोजित की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: