
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में दाखिले के लिए नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू कर दी है. सिर्फ वही स्टूडेंट्स काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) परीक्षा उत्तीर्ण की है.
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में कुल 4 राउंड होंगे. राउंड 1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 21 से 28 जुलाई तक किया जाएगा. चॉइस फिल का स्टेप 22 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 की रात 11:55 बजे तक होगा. ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे से रात 11:55 बजे के बीच की जाएगी. पहले राउंड के लिए सीट आवंटन 31 जुलाई 2025 को होगा. सीट आवंटन होने के बाद चयनित स्टूडेंट्स को 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में कुल 4 राउंड
1. नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में कुल 4 राउंड होंगे.
2. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक और सीट आवंटन 31 जुलाई 2025 को होगा.
3. दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से 18 अगस्त तक और सीट आवंटन 21 अगस्त 2025 को होगा.
4. तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से 8 सितंबर तक और सीट आवंटन 11 सितंबर 2025 को होगा.
5. तीसरे राउंड के बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से 24 सितंबर को सीट आवंटन 27 सितंबर 2025 को होगा.
कितनी देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस
1. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के समय नॉन-रिफंडेबल फीस और रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि का भुगतान करना होगा.
2. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी-एसटी, ओबीसी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देने होंगे.
3. रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 10000 रुपए है. अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 5000 रुपए जमा करने होंगे.
4. डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 5000 रुपए है. आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के समय दो लाख रुपए की रिफंडेबल सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी.
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के समय ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
1. नीट यूजी स्कोरकार्ड.
2. एग्जाम का एडमिट कार्ड.
3. 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
4. 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
5. पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट)
6. आठ पासपोर्ट साइज फोटो.
7. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर.
8. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
9. दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करें.
3. फिर नीट यूजी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें.
5. फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. इसके बाद कॉलेजों और सिलेबस की अपनी चॉइस भरें और लॉक करें.
7. भविष्य के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
यहां मिलेगा दाखिला
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के माध्यम से 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों, बीएचयू की 100 प्रतिशत एमबीबीएस सीटों, एएमयू और ईएसआईसी की 100% सीटों, एम्स संस्थानों, जिपमर (पुडुचेरी/कराईकल) की एमबीबीएस सीटों पर दाखिला मिलेगा. केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन भी मिलेगा.
किस राज्य में कितनी हैं एमबीबीएस सीटें
1. भारत में कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 118190 सीटें हैं.
2. सबसे अधिक एमबीबीएस सीटें कर्नाटक में 12545 हैं.
3. दूसरे स्थान पर यूपी है. यहां एमबीबीएस की कुल 12475 सीटें हैं.
4. तमिलनाडु में 12050 एमबीबीएस की सीटें हैं.
5. महाराष्ट्र में 11846 एमबीबीएस सीटें हैं.
6. तेलंगाना में 9040 एमबीबीएस सीटें हैं.
7. गुजरात में 7250 एमबीबीएस सीटें हैं.
8. आंध्र प्रदेश में 6 785 सीटें हैं.
9. राजस्थान में 6476 सीटे हैं.
10. पश्चिम बंगाल में 5676 सीटें हैं.
11. मध्य प्रदेश में 5200 सीटें हैं.
12. केरल में 4905 सीटें हैं.
13. बिहार में 2995 सीटें हैं.
14. ओडिशा में 2725 सीटें हैं.
15. छत्तीसगढ़ में 2255 सीटें हैं.
16. हरियाणा में 2185 सीटें हैं.
17. पंजाब में 1850 सीटें हैं.
18. पुडुचेरी में 1830 सीटें हैं.
19. असम में 1650 सीटें हैं.
20. दिल्ली में 1497 सीटें हैं.
21. उत्तराखंड में 1400 सीटें हैं.