Famous Teacher Khan Sir
Famous Teacher Khan Sir NEET UG 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस परीक्षा में मशहूर टीचर खान सर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खान ग्लोबल सेंटर के कई छात्रों ने सफलता हासिल की है. खान सर ने छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की. हालांकि इसके साथ ही खान सर ने गुरु दक्षिणा भी मांग ली.
कई छात्रों ने हासिल की सफलता-
NEET UG 2025 की परीक्षा में खान ग्लोबल सेंटर के छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसपर खान सर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस बार नीट का पेपर पूरे इतिहास में सबसे कठिन था, लेकिन हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त की है.
खान सर ने मांगी गुरु दक्षिणा-
खान सर ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि हमारा सपना था कि हमारे छात्र डॉक्टर बनें और समाज की सेवा करें. हमने अपने छात्रों से गुरु दक्षिणा के रूप में यही मांगा है कि वे 10 फीसदी मरीजों का इलाज कम फीस में करें. उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको ऐसा डॉक्टर बनना है, जो गरीब मरीजों की भी मदद कर सके.
छात्रों ने सबकुछ त्याग कर की तैयारी- खान सर
खान सर ने बताया कि उनके छात्रों ने कठिन परिश्रम किया और अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने सब कुछ त्याग कर पढ़ाई की और आज ये डॉक्टर बन गए हैं. इनकी कामयाबी देखकर हमें बहुत खुशी होती है.
खान सर ने बताया कि उनके छात्रों ने अभी से अपने स्पेशलाइजेशन के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्र कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, तो कुछ न्यूरोलॉजिस्ट. यह देखकर हमें बहुत गर्व होता है.
सफल छात्रों को करेंगे सम्मानित- खान सर
खान सर ने बताया कि छात्रों की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक बड़ा सेलिब्रेशन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अपने हाथ से इन छात्रों को खाना खिलाएंगे और उन्हें मेडल पहनाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी शादी की पार्टी भी अभी बाकी है और जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा.
खान सर ने बताया कि इतने बड़े आयोजन के लिए मैनेजमेंट टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हम मौसम और भीड़ को ध्यान में रखते हुए आयोजन करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें: