
पॉवरग्रिड ने सहायक अधिकारी प्रशिक्षु पदों हज भर्ती करने जा रहा है. वहीं इसके लिए पॉवरग्रिड के इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. पॉवरग्रिड के इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा. जहां से पॉवरग्रिड में सहायक अधिकारी प्रशिक्षु पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पॉवरग्रिड के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट ऑफिसर ट्रेनी पद के लिए आवेदन 27 मई से शुरू हो चुकी है. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 जून 2022 है. पॉवरग्रिड ने असिस्टेंट ऑफिसर ट्रेनी के 8 पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
पॉवरग्रिड भर्ती पात्रता मानदंड
पॉवरग्रिड की इस भर्ती के पात्रता मानदंड निर्धारित किए है. जिसके अनुसार ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पॉवरग्रिड असिस्टेंट ऑफिसर ट्रेनी भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय द्वारा तीन साल का एलएलबी या 5 साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स होना चाहिए. वहीं इसमें उन्हें कम से कम 60% अंक हो. वहीं इस भर्ती में लास्ट सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है.
पॉवरग्रिड भर्ती चयन प्रक्रिया
पॉवरग्रिड भर्ती के चयन प्रक्रिया में CLAT 2022 के अंक को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों का व्यवहार मूल्यांकन भी किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
पॉवरग्रिड भर्ती आवेदन शुल्क
पॉवरग्रिड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है. पॉवरग्रिड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या उपलब्ध ई-वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.