scorecardresearch

UGC-NET के लिए अप्लाई करने वालों के लिए आखिरी मौका! 30 मई तक बढ़ी फॉर्म और फीस भरने की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई 

रविवार को यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि UGC-NET दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने और फीस भरने की आखिरी तारीख 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

UGC Application form UGC Application form
हाइलाइट्स
  • जून में हो सकती है परीक्षा 

  • 30 मई 2022 तक बढ़ी आखिरी तारीख

UGC NET 2022: जो उम्मीदवार UGC NET 2022 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक जरूरी सूचना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने और फीस भरने की आखिरी तारीख को 30 मई, 2022 तक बढ़ा दिया है. बता दें, पहले अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मई थी. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

रविवार को यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने और फीस भरने की आखिरी तारीख 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.”

जून में हो सकती है परीक्षा 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एनटीए दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा जून में मर्ज किए गए सर्किल में आयोजित करेगा. इससे पहले यूजीसी ने घोषणा की थी कि यूजीसी-नेट परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार, UGC NET 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.

यूजीसी नेट के लिए ऐसे करें आवेदन 

-यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं

-होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्टर करें और लॉगिन करें 

-एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस भी भर दें  

-एक बार ये सब हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें

-बाद के लिए अपने आप एक हार्ड कॉपी भी रखें.