scorecardresearch

Fake University List: एक-दो नहीं... देशभर में 22 यूनिवर्सिटी फर्जी... यहां से न लें डिग्री... UGC ने जारी की लिस्ट... स्टूडेंट्स यहां देख लें पूरी सूची

UGC Fake Universities List: यूजीसी ने 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है. इनकी डिग्रियां मान्य नहीं होंगी. यूजीसी ने सबसे अधिक दिल्ली की 10 यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स को फर्जी बताया है. स्टूडेंट्स यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.   

Students Must Check the Recognition of the University Before Taking Admission Students Must Check the Recognition of the University Before Taking Admission
हाइलाइट्स
  • सबसे अधिक दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स

  • इनकी डिग्रियां नहीं होंगी मान्य 

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है. देशभर में चल रहीं कुल 22 यूनिवर्सिटीज को फर्जी बताया है. इन विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक दिल्ली के और उसके बाद उत्तर प्रदेश के यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स शामिल हैं. दिल्ली की कुल 10 यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स को यूजीसी ने फर्जी बताया है. यूपी के चार विश्वविद्यालयों को फर्जी बताया है. यूजीसी ने कहा कि आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में भी फर्जी विश्वविद्यालय चल रहे हैं. इनकी डिग्रियां मान्य नहीं होंगी. स्टूडेंट्स दाखिला लेने से पहले यूनिवर्सिटी की मान्यता को लेकर जांच जरूर कर लें. 

डिग्री देने का नहीं है अधिकार
यूजीसी की ओर से कहा गया है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालयों की तरफ से प्रदान की गई डिग्रियां न तो मान्यता प्राप्त होंगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार प्रयोजन के लिए मान्य होंगी. फर्जी विश्वविद्यालयों को कोई डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 1956 के अनुच्छेद 22 (1) के अनुसार केंद्रीय, राज्य, प्रांतीय अधिनियम के तहत स्थापित विश्वविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुच्छेद 3 के तहत स्थापित मानद विश्वविद्यालय ही उपाधि प्रदान कर सकते हैं, जिन्हें संसदीय अधिनियम की ओर से उपाधि प्रदान करने के लिए विशेष रूप से अधिकार दिया गया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुच्छेद 23 के अनुसार उपरोक्त के अलावा अन्य किसी संस्थान की ओर से विश्वविद्यालय शब्द का प्रयोग निषिद्ध है. यूजीसी ने 22 यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी की है, जो फर्जी हैं. यूजीसी ने कहा है कि ये इंस्टीट्यूट न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त हैं. जिन छात्रों ने यहां से पढ़ाई की है और डिग्री ली है, वो किसी काम नहीं आएगी.  

दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय
1. अखिल भारतीय लोक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान 
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
4. एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्लेस
5. व्यावसायिक विश्वविद्यालय
6. भारतीय विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संस्थान, नई दिल्ली
7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, रोहिणी
8. विश्वकर्मा स्वरोजगार मुक्त विश्वविद्यालय
9. विश्व शांति संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, पीतमपुरा
10. प्रबंधन एवं अभियांत्रिकी संस्थान, कोटला मुबारकपुर

यूपी में फर्जी यूनिवर्सिटी
1.
गांधी हिंदी विद्यापीठ, इलाहाबाद
2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ़ 
3. भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ
4. महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा

आंध्र प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय
1. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंड डीम्ड यूनिवर्सिटी
2. बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापट्टनम

पश्चिम बंगाल में फर्जी विश्वविद्यालय
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑलटरनेटिव मेडिसिन कोलकाता
2. इंस्टीट्यूट ऑफ ऑलटरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च डायमंड हार्बर रोड 

महाराष्ट्र में फर्जी विश्वविद्यालय 
1. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पुडुचेरी में फेक यूनिवर्सिटी
1. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन