UP Home Guard Bharti 2025
UP Home Guard Bharti 2025 Government Job: उत्तर प्रदेश (UP) में होमगार्ड भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. जल्द 45000 से अधिक होमगार्ड की भर्ती की जाएगी. इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है. गाइडलाइन को भी मंजूरी मिल गई है. होमगार्ड पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे. होमगार्ड भर्ती को कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को दी गई है.
इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश राज्य होमगार्ड एनरोलमेंट मार्गदर्शिका भी जारी की गई है. इसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को अपने ही जनपद में निकली रिक्तियों के अनुसार आवेदन करना होगा. यानी अभ्यर्थी उसी जिले के लिए आवेदन कर सकेंगे, जहां के वो मूल निवासी हैं.आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2026 से ऑनलाइन शुरू होगी. महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर कर सकेंगे.
क्यों होनी चाहिए योग्यता और आयु
होमगार्ड की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन के समय अभ्यर्थियों के पास उनकी 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट का होना जरूरी होगा. एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमाणपत्र का एक से तीन अंक तक का लाभ भी मिलेगा. आपदा मित्र प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र धारक को तीन अंक व ड्राइविंग लाइसेंस (चार पहिया) धारक को एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा. होमगार्ड पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारि की गई है. आयुसीमा की गणना एनरोलमेंट के वर्ष की 1 जुलाई के आधार पर की जाएगी. एज लिमिट में ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी. यह छूट केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए ही मान्य होगी.
ऐसे लोग नहीं कर सकते हैं अप्लाई
किसी व्यक्ति के विरुद्ध यदि कोर्ट में कोई आपराधिक मामला विचाराधीन होगा तो वह होमगार्ड पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का पात्र नहीं होगा. ऐसे पुरुष/महिला भी पात्र नहीं होंगे, जिनके एक से अधिक पत्नी/पति हो. सार्वजनिक, शासकीय व अर्ध शासकीय और सरकारी उपक्रम की सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति होमगार्ड के पद पर आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे. किसी निगम से हटाए गए कर्मचारी भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे.
क्या होगी चयन की प्रक्रिया
होमगार्ड पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी.लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. परीक्षा 2 घंटे की होगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा.
कितनी होनी चाहिए हाउट
होमगार्ड पद पर भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 168 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाउट 152 सेमी होनी चाहिए. महिलाओं का वजन 40 केजी तक होना चाहिए. फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की रनिंग पूरी करनी होगी. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.