UPPSC UPPCS Exam Notification
UPPSC UPPCS Exam Notification उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2023 के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसे अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.ni.in पर जाकर देख सकते हैं. यहीं से उम्मीदवार यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. आयोग की तरफ से UPPCS के लिए निकाली गई भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके लिए आवेदन 03 मार्च 2023 से शुरू हो गया है. इस भर्ती की आवेदन की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2023 है.
ये कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की हो. इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 125 रुपये है. वहीं UPPCS परीक्षा के लिए 21 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
आवेदन की प्रमुख तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 3 मार्च 2023
ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2023
पिछले वर्षों की तुलना में इस साल कम भर्ती
UPPSC की तरफ से PCS के एसडीएम, डीएसपी व अन्य पदों पर कुल 173 रिक्तियां निकाली गई है. पीसीएस 2022 में कुल 250 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसे बाद में बढ़ाकर 383 कर दिया गया था. जबकि 2021 में कुल 400 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कम भर्ती निकलने पर अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला दो गुना टफ हो जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन