scorecardresearch

UPSC CDS Result 2022: यूपीएससी सीडीएस II का रिजल्ट घोषित, देखें टॉपर्स की लिस्ट 

यूपीएससी ने सीडीएस II का रिजल्ट घोषित कर दिया है. तुषार ने UPSC CDS रिजल्ट 2022 में टॉप किया है, देखें टॉप 10 की लिस्ट

UPSC CDS Result 2022 UPSC CDS Result 2022
हाइलाइट्स
  • तुषार ने UPSC CDS रिजल्ट 2022 में टॉप किया है

  • 164 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस II रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपीएससी सीडीएस का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर घोषित किया गया है. टॉपर्स की भी घोषणा हो चुकी है और तुषार ने सीडीएस की परीक्षा में टॉप किया है. नोटिस के अनुसार ये लिस्ट सीडीएस (I), 2022 के परिणामों के आधार पर है. इसमें 164 (104 + 46 + 14) उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. 

ये रही टॉपर्स की लिस्ट 

तुषार ने UPSC CDS रिजल्ट 2022 में टॉप किया है और उसके बाद यश मल्हान हैं जिन्होंने UPSC CDS II रिजल्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. टॉपर्स की लिस्ट 

रैंक

रोल नंबर नाम

1

6400947 तुषार
2 813186

यश मल्हान

3 803648

अमित प्रकाश

4 8500057

नीरज कापरी

5 2603487

अभिषेक अग्रवाल

6 502411

आर्यन विनायक अवस्थी

7 1701045

क्षितिज शर्मा

8 1000495

शास्वत तिवारी

9 1402999

राजेंद्र सिंह महर

10 5903790

आयुष सेजवार

यूपीएससी सीडीएस II रिजल्ट को परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है. नोटिस के मुताबिक, 'इन लिस्ट को तैयार करने में मेडिकल एग्जामिनेशन के रिजल्ट को ध्यान में नहीं रखा गया है. ये नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (I), 2022 के लिए OTA के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे."  

यहां देखें पूरा रिजल्ट