scorecardresearch

UPSC NDA, NA 1 Result 2022: एनडीए और एनए 1 के लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें शॉर्टलिस्ट और अपना रोल नंबर 

UPSC NDA, NA 1 Result 2022: उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC NDA, NA 1 Result 2022 UPSC NDA, NA 1 Result 2022
हाइलाइट्स
  • आयोग ने 10 अप्रैल, 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी

UPSC NDA, NA 1 Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (UPSC NDA, NA 1) के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वे यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर  जा सकते हैं. बता दें, आयोग ने 10 अप्रैल, 2022 को एनडीए और एनए की ये लिखित परीक्षा आयोजित की थी. 

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "उम्मीदवारों से एसएसबी इंटरव्यू के दौरान आयु और शैक्षिक योग्यता के लिए ओरिजिनल सर्टिफिकेट भी मंगवाया गया है.”

UPSC NDA और NA 1 Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड 

-सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं

-होमपेज पर उपलब्ध ‘What is new’ सेक्शन पर क्लिक करें

-'लिखित परिणाम: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2022' वाले लिंक पर क्लिक करें

-अब आपके सामने एक नया पीडीएफ खुल जाएगा

-अपना रोल नंबर चेक करने के लिए पीडीएफ को स्क्रॉल करें

-अब यूपीएससी एनडीए और एनए 1 रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें, और आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट रख लें 

-यूपीएससी के नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों की मार्कशीट पब्लिकेशन की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर UPSC की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी.