Atul Kumar selection in IIT Madras (Photo: Facebook)
Atul Kumar selection in IIT Madras (Photo: Facebook) उत्तराखंड के अतुल कुमार ने IIT JAM Exam में ऑल इंडिया लेवल पर 649वीं रैंक हासिल करके मिसाल पेश कर दी है. अतुल की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वह बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं और घर-परिवार का खर्च उठाने में मदद करने के लिए छुट्टियों के दौरान केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चर चलाते हैं.
कौन हैं अतुल कुमार?
रुद्रप्रयाग के बसुकेदार उप तहसील के बीरों-देवल गांव के रहने वाले अतुल कुमार का IIT मद्रास में चयन हुआ है. अतुल यहां से M.Sc गणित की पढ़ाई करेंगे. अतुल, ओम प्रकाश लाल और संगीता देवी की चार संतानों में दूसरे नंबर के बेटे हैं. उनकी इस कामयाबी ने पूरे परिवार का नाम इलाके में रोशन कर दिया है. अतुल आठवीं कक्षा से ही जून की छुट्टियों के दौरान केदारनाथ में खच्चर चलाने का काम करते आ रहे हैं.
अतुल ने क्या पढ़ाई की है?
अतुल ने रुद्रप्रयाग से ही अपनी स्कूल पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 6 से 12वीं तक सभी कक्षाओं में फर्स्ट पोजीशन ली. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्होंने B.Sc में दाखिला लिया. वह हेमवंती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल से बीएससी कर रहे हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा दे दी है. अब तक पांच सेमेस्टर में उनके 80 फीसदी से ज्यादा मार्क्स हैं.
कैसे की IIT JAM की तैयारी?
अतुल ने IIT JAM की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी करके कंप्टीशन की तैयारी भी की. इस साल फरवरी में अतुल ने आईआईटी जैम की परीक्षा दी थी जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया 649वीं रैंक हासिल की. अतुल का कहना है कि इस सफर में उनके माता-पिता और गुरुजनों का साथ हमेशा रहा. फिलहाल, वह B.Sc के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.