scorecardresearch

क्या है CBSE का Counselling Hub & Spoke School Model? सितंबर में क्यों लगने वाली है Parents की क्लास?

CBSE ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को मजबूत करने के लिए 2025-26 सत्र में Counseling Hub & Spoke School Model शुरू किया है. सितंबर 2025 में पांच शहरों में अभिभावक कार्यशालाएं भी होंगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 सत्र के लिए काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण को मजबूत करना है. इस मॉडल के माध्यम से स्कूलों में परामर्श सेवाओं की पहुंच को आसान और प्रभावी बनाया जाएगा.

योजना की प्रमुख बातें

  • काउंसलिंग हब एंड स्पोक मॉडल के तहत हब स्कूल और स्पोक स्कूल मिलकर छात्रों को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे.
  • इस पहल से छात्रों को समय पर काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं मिल सकेंगी.
  • चयनित संस्थानों में केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS), एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, सैनिक स्कूल, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, राज्य शिक्षा निदेशालय, AWES और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन शामिल हैं.
  • यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है और स्कूलों की संस्थागत क्षमता को मजबूत करेगी.

भूमिका और जिम्मेदारियां

  • स्कूल के प्रधानाचार्य/हेड पूरे मॉडल की निगरानी करेंगे.
  • काउंसलर्स और हेल्थ टीचर्स छात्रों को सहयोग प्रदान करेंगे.
  • हब स्कूल के काउंसलर, स्पोक स्कूल के काउंसलर्स के साथ मिलकर हर महीने गतिविधियां आयोजित करेंगे.

रिपोर्टिंग सिस्टम

  • हर स्पोक स्कूल को अपनी मासिक रिपोर्ट हब स्कूल को भेजनी होगी.
  • हब स्कूल इन रिपोर्ट्स को संकलित कर CBSE को हर महीने की 5 तारीख तक गूगल फॉर्म के माध्यम से भेजेंगे.
  • इससे सुनिश्चित होगा कि सभी गतिविधियों की निगरानी हो और सेवाओं की गुणवत्ता बनी रहे.

अभिभावक कार्यशाला (Parenting Workshop)
सीबीएसई ने अभिभावकों, प्रिंसिपलों और काउंसलर्स के लिए सितंबर 2025 में ऑफलाइन वर्कशॉप्स की भी घोषणा की है. इनका उद्देश्य Parenting Calendar 2025-26 को बेहतर बनाना और परिवारों व स्कूलों के बीच सहयोग को मजबूत करना है.

  • कार्यशालाएं 5 शहरों में आयोजित होंगी जिसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, सिलीगुड़ी, लुधियाना और इंदौर शामिल हैं.
  • आयोजन की तारीख 4 से 18 सितंबर 2025 है.
  • समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (9:30 बजे तक रिपोर्टिंग) है.

आयोजन स्थल

  • DPS Nadergul, Hyderabad
  • DPS Bopal Square, Ahmedabad
  • Birla Divya Jyoti School, Siliguri
  • BCM School, Ludhiana
  • Daly College, Indore

इस वर्कशॉप का मकसद अभिभावकों और काउंसलर्स को बच्चों की शैक्षणिक, सामाजिक और भावनात्मक जरूरतों को बेहतर तरीके से समझने में मदद करना है.