scorecardresearch

Khan Sir Marriage: कौन हैं खान सर की वाइफ? सोशल मीडिया पर हो रही इसकी चर्चा

स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, तब 7 मई को खान सर ने शादी की. खान सर ने ये खुशखबरी क्लासरूम में अपने स्टूडेंट्स से शेयर की. उनकी पत्नी का नाम ए.एस. खान है.

Khan Sir Khan Sir

अपने पढ़ाने के स्टाइल से स्टूडेंट्स में लोकप्रिय टीचर खान सर की शादी का चर्चा हो रही है. खान सर ने क्लासरूम में खुद अपने स्टूडेंट्स को ये खुशखबरी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि अब वो सिंगल नहीं हैं. उन्होंने शादी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण शादी समारोह को साधारण रखा था. लोकप्रिय टीचर खान सर पटना में 2 जून 2025 को रिसेप्शन और 6 जून 2025 को अपने छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन करेंगे.

क्लासरूम में दी थी खुशखबरी-
खान सर के नाम से मशहूर टीचर ने क्लासरूम में छात्रों को अपनी शादी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि उन्होंने शादी कर ली है. उन्होंने कहा कि तुम लोगों को एक चीज हमने बताई नहीं है. इसी युद्ध के दौरान हम ब्याह भी कर लिए हैं. अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं. यह बात हमने सबसे पहले आपको बताई है, क्योंकि हमारा वजूद आप लोगों से है... भोज हम सोच रहे हैं 6 जून के लिए, ठीक है?

सोशल मीडिया पर खूब चर्चा-
सोशल मीडिया पर खान सर की शादी की चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर खान सर की दुल्हन कौन है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोग गूगल पर चर्च कर रहे हैं. कई लोग खान सर की पत्नी की तस्वीर भी सर्च कर रहे हैं. हालांकि खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

सम्बंधित ख़बरें

कौन हैं खान सर का वाइफ?
खान सर की वाइफ कौन हैं? इसकी चर्चा खूब हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका नाम ए.एस. खान है. बताया जा रहा है कि वो बिहार से ही हैं. बताया जा रहा है कि खान सर ने 7 मई को शादी की थी. इस शादी को पूरी तरह से निजी रखा गया था. हालांकि अब खान सर ने रिसेप्शन देने की बात कही है. इसके साथ ही वो छात्रों को भोज देने की बात भी कह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: