scorecardresearch

स्मार्ट क्लासरूम और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, पीएम-श्री के तहत विकसित स्कूलों की ये होगी खासियत

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को खास तोहफा दिया है. पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत देश के 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. ये ऐसे मॉडल स्कूल होंगे जो नई एजुकेशन पॉलिसी पर आधारित होंगे. इन स्कूलों में आधुनिकतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और बाकी सुविधाओं समेत आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा.

On the occasion of Teachers’ Day, PM Modi announced the Pradhan Mantri Schools For Rising India (PM-SHRI) Yojana under which 14,500 schools from across the country will be upgraded as PM-SHRI schools.