scorecardresearch

UP Board Result 2023: थ्योरी में टॉप और प्रेक्टिकल में फेल, स्कूल प्रिंसिपल ने मानी गलती..देखें क्या बोले

यूपी बोर्ड की एक जरा सी चूक से एक छात्रा का भविष्य संकट में आ गया. जिस छात्रा को 94 फीसदी अंक होने चाहिए वो छात्रा फेल हो गई. वजह ये थी कि प्रेक्टिकल में इस छात्रा को 30 की जगह सिर्फ 3 अंक मिले. अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज के प्रिंसिपल ने भी माना कि ये लापरवाही यूपी बोर्ड की तरफ से हुई. क्योंकि स्कूल ने तो भावना को प्रैक्टिकल के हर सब्जेक्ट में 30-30 नंबर दिए.

Due to a slight lapse of the UP Board, the future of a student came in jeopardy after she got only 3 marks in practical instead of 30.