scorecardresearch

पटना के इस लाल को मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में करेगा पढ़ाई

कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. पटना के प्रेम कुमार ने इस बात को साबित किया है. पटना के फुलवारीशरीफ से सटे गोनपुर गांव के रहने वाले प्रेम कुमार को अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज ने 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के मिलने से प्रेम के सपनों को नई दिशा मिली है. अब पटना का ये लाल अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ई पढ़ाई करेगा.

Prem Kumar of Patna's Gonpura village in Phulwarisharif has received a Rs 2.5 Cr scholarship from one of the top college of US to complete his graduation. Watch this video to know more.