scorecardresearch

HBSE 12th result: 12वीं की परीक्षा में किसान की बेटी ने रचा इतिहास, पूरे प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली श्रुति लाठर ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में 500 में से 495 अंक लेकर पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. श्रुति लाठर ने साबित कर दिया है कि सफलता कभी साधनों की मोहताज नहीं होती. साबित कर दिया है कि बाधाएं कितनी ही बड़ी क्यों न हों, लक्ष्य की साधना करने वाले हर विघ्न को पार करते हैं. बेटी के इस कमाल से परिवार काफी खुश है और पूरे गांव में खुशी का माहौल है. देखिए रिपोर्ट.

Shruti, a resident of a small village in Haryana's Hisar district has created history by securing 495 marks out of 500 in class 12 of Haryana Board. Watch this video to know her inspiring story.