scorecardresearch

Lok Sabha Election Dates Announced: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान! 7 चरणों में मतदान, 4 जून को नतीजे

Lok Sabha Election Dates 2024: आम चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. इस ऐलान के साथ ही देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार पर नई योजना और नई घोषणाएं करने पर पाबंदी लग गई है. चुनाव प्रचार के लिए सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल पर भी रोक लग गई है.

Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024

General Election 2024 date: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है. देशभर में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग होगी. 5वें चरण के लिए 20 मई और छठे चरण की वोटिंग 25 मई को वोट डाले जाएंगे. 7वें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जबकि 4 जून को नतीजे आएंगे. इस ऐलान के साथ ही देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

किस प्रदेश में कितने चरणों में वोटिंग-
22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. इसमें अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरला, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में एक चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो फेज में वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ और असम में 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे. ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड में 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में वोटिंग होगी. बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे.

किस चरण के लिए कब क्या होगा-
पहले चरण के लिए 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च  है. 30 मार्च तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. जबकि 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होगा. जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. 8 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 12 अप्रैल को जारी होगा. जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है. 22 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

चौथे चरण के लिए 18 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. 25 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे. 5वें चरण के लिए 26 अप्रैल को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि 3 मई तक नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. 6 मई तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं. 5वें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे.

छठे चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 28 अप्रैल को जारी होगा. जबकि 6 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई है. छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. 7वें और आखिरी चरण के लिए गजट नोटिफिकेशन 7 मई को जारी होगा. जबकि 14 मई नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन 17 मई है. आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. सभी चरणों के नतीजे 4 जून को आएंगे.

18-19 साल की 85 लाख लड़कियां पहली बार वोटर-

चुनाव की तारीखों का एलान करने के लिए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अलावा दोनों चुनाव आयुक्त - ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी मौजूद रहे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इस बार चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 18 साल से 29 साल के बीच के 21.4 करोड़ वोटर हैं. CEC ने कहा कि 18 साल से 19 साल के बीच की 85 लाख लड़कियां पहली बार वोट डालेंगी. 82 लाख वोटर 85 साल से अधिक उम्र के हैं. 48 हजार थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

97 करोड़ वोटर्स चुनेंगे सरकार-
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं. इसमें करीब 50 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाता हैं. जबकि साल 2019 आम चुनाव में 89.6 करोड़ वोटर रजिस्टर्ड थे. इस तरह से इस बार 6 फीसदी वोटर्स की बढ़ोतरी हुई है. 2019 आम चुनाव की बात करें तो पुरुष वोटर्स की संख्या 46.5 करोड़ थी और महिला वोटर्स की संख्या 43.1 करोड़ थी.

बुजुर्गों, दिव्यागों को घर से वोट डालने की सुविधा-
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 85 साल से अधिक उम्र के सभी वोटर्स और दिव्यांग वोटर्स के घर फॉर्म भिजवाए जाएंगे, ताकि वो घर से वोट डाल सकें. अगर वो बूथ पर आएंगे तो आयोग के वॉलेंटियर उनकी मदद करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से लेकर समंदर तक और रेगिस्तान से लेकर बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा मिलेगी.

पोलिंग बूथ पर कचरा नहीं होगा-
चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव में मतदान केंद्रों पर कचरा नहीं होगा. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भी कचरा चुनाव के दौरान हुआ है, उसे साफ किया जाए. उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ या वॉलंटियर की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी. इसके अलावा केवाईस, वोटर हेल्प लाइन और सी विजिल एप सबवोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवार की जानकारी हासिल होगी.

2019 में 7 चरणों में हुई थी वोटिंग-
आपको बता दें कि साल 2019 में हुए आम चुनाव (General Election) के लिए 10 मार्च 2019 को तारीखों का ऐलान हुआ था. पिछली बार 7 चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई 2019 को आए थे. उससे पहले साल 2014 में हुए आम चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च 2014 को हुआ था. उस बार 9 चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण की वोटिंग 7 अप्रैल और आखिरी चरण की वोटिंग 12 मई को हुई थी. जबकि 16 मई 2024 को नतीजों का ऐलान हुआ था.

2019 आम चुनाव के नतीजे- 
साल 2019 आम चुनाव बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को 37.36 फीसदी वोट मिले थे. जबकि बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में कांग्रेस क 52 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि यूपीए गठबंधन ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि अन्य दलों को 97 सीटों पर जीत मिली थी. 

आम चुनाव 2019 के बाद गठबंधन के समीकरण कई बार बदले. कई सियासी दलों ने पाला बदला. अभी मौजूदा समय में एनडीए के पास 339 सांसद हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के बाद 94 सांसद हैं. अन्य दलों के 89 सांसद हैं.
 

ये भी पढ़ें: