Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर 59.80 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. महाराष्ट्र में सबसे कम 54.29 फीसदी तो पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग 73.69 फीसदी दर्ज की गई. बिहार 54.58 फीसदी और यूपी में 57.79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. 8.95 करोड़ मतदाताओं ने 94 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशनों पर अपने मत का प्रयोग किया. इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें राहुल गांधी, स्मृति ईरानी से लेकर राजनाथ सिंह तक शामिल हैं. 5वें चरण की वोटिंग की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
चुनाव आयोग ने 5वें चरण के चुनाव को लेकर अपडेट जारी किया है. फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक देश में 59.80% वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक वोटिंग 73.69% हुई है, तो वहीं महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग 54.29% हुई है. बिहार में 54.58%, उत्तर प्रदेश में 57.79%, झारखंड में 63.07%, ओडिशा में 66.28%, लद्दाख में 68.47% और जम्मू और कश्मीर 55.20% मतदान हुआ है.
शाम 5 बजे तक देश में कुल 56.68 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार में 52.35 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 55.80 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 54.51 फीसदी, झारखंड में 61.90 फीसदी, लद्दाख में 67.15 फीसदी, महाराष्ट्र में 48.66 फीसदी, ओडिशा में 60.55 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 73.55 फीसदी वोटिंग हुई है.
दोपहर तीन बजे तक बिहार में 45.33 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 47.55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 44.90 फीसदी, झारखंड में 53.90 फीसदी, लद्दाख में 61.26 फीसदी, महाराष्ट्र में 38.77 फीसदी, ओडिशा में 48.95 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 62.72 फीसदी वोटिंग हुई है.
दोपहर 1 बजे तक बिहार में 34.62 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 34.79 फीसदी, झारखंड में 41.89 फीसदी, लद्दाख में 52.02 फीसदी, महाराष्ट्र में 27.78 फीसदी, ओडिशा में 35.31 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 48.41 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 39.55 फीसदी वोटिंग हुई है.
सुबह 11 बजे तक बिहार में 21.11 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 21.37 फीसदी, झारखंड में 26.18 फीसदी, लद्दाख में 27.87 फीसदी, महाराष्ट्र में 15.93 फीसदी, ओडिशा में 21.07 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 32.70 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 27.76 फीसदी वोटिंग हुई है.
सुबह 9 बजे तक बिहार में 8.86 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 7.63 फीसदी, झारखंड में 11.68 फीसदी, लद्दाख में 10.51 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.33 फीसदी, ओडिशा में 6.87 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 15.35 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 12.89 फीसदी वोटिंग हुई है.