scorecardresearch

Sanjay Singh News: केजरीवाल के सेहत पर सियासी संग्राम, जेल से रिहाई पर संजय सिंह का जोशीला भाषण...देखिए सियासी खबरें

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की जेल से रिहाई हो गई. उन्होंने जेल से निकलने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के ताले टूटेंगे और सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी बाहर आएंगे. संजय सिंह की रिहाई के बाद उनके परिवार के साथ आम आदमी पार्टी का भी जोश हाई है.

Sanjay Singh, a Member of Parliament from the Aam Aadmi Party, was released from jail recently. He addressed his supporters after his release and made a statement about breaking the locks of the jail.