चुनाव प्रचार में तमाम उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. वोटरों को रिझाने के लिए हर उपाय कर रहे हैं. अभिनेता से नेता बने गोरखपुर से एक बार फिर बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार रवि किशन इन दिनों गली-गली घूमकर सभाएं कर रहे हैं और लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. चुंकि रवि किशन एक्टर रहे हैं, तो आम लोगों के बीच जाने पर वो अपनी कलाकारी का भी प्रदर्शन करते हैं. इसी कड़ी में रवि किशन ने एक नुक्कड़ सभा में गाना भी गाया और लोगों ने ताल से ताल मिलाई.
All the candidates are trying their best in the election campaign. Every measure is being taken to woo the voters. Actor-turned-politician Ravi Kishan, BJP's Lok Sabha candidate from Gorakhpur, is roaming from street to street these days holding meetings and appealing to the people to vote.