scorecardresearch

Lok Sabha Election: दुर्गम गांव में हेलीकॉप्टर से भेजे गए ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मचारी, 1 जून को होने वाले हैं चुनाव

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का बड़ा भंगाल सबसे दुर्गम गांव है. यहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है. 159 मतदाता यहां मतदान करेंगे. बड़ा भंगाल समुद्रतल से 2882 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां पैदल पहुंचने में तीन से चार दिन लग जाते हैं. नदी-नाले से होकर गुजरना पड़ता है.

Bada Bhangal is the most remote village in Kangra district of Himachal Pradesh. Voting is to be held here in the seventh and last phase of Lok Sabha elections on June 1. 159 voters will vote here.