scorecardresearch

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को अटकलें क्यों हुई तेज ? देखिए रिपोर्ट

गांधी परिवार का गढ़ रही अमेठी से राहुल गांधी के एक बार फिर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही रायबरेली से प्रियंका गांधी के पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के आसार हैं. अभी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी अमेठी से सांसद हैं, उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी, तब राहुल केरल के वायनाड से चुनाव जीत कर सांसद बने थे. इस बार भी राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इसके बाद कभी भी अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है और ये लगभग तय माना जा रहा है कि इस बार राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर इंटरनल सर्वे कराया है, इस सर्वे के आधार पर तय हुआ कि दोनों सीटों पर गांधी परिवार से ही प्रत्याशी उतारे जाएंगे. दोनों सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. और इन सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. इस बीच रॉबर्ट वाड्रा भी अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, उनके समर्थन में पोस्टर भी लगाए गए थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने हटा दिया है. फिलहाल राहुल गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस दफ्तर को सजाया संवारा जा रहा है. हमारे सहयोगी अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने अमेठी में कांग्रेस दफ्तर का जायजा लिया

In This Video, Speculations have intensified that Rahul Gandhi will once again contest elections from Amethi, the stronghold of the Gandhi family. Along with this, Priyanka Gandhi is likely to contest Lok Sabha elections for the first time from Rae Bareli. Presently BJP leader Smriti Irani is the MP from Amethi, she had won this seat by defeating Rahul Gandhi in the last Lok Sabha elections, then Rahul had become MP by winning the election from Wayanad, Kerala. This time also Rahul Gandhi is contesting elections from Wayanad, voting is to be held there on 26th April. After this, Congress candidates can be announced for Amethi and Rae Bareli seats any time and it is almost certain that this time Rahul Gandhi will contest from Amethi also. According to media reports, Congress has conducted an internal survey on both Amethi and Rae Bareli seats, on the basis of this survey it was decided that candidates from the Gandhi family will be fielded on both the seats.