scorecardresearch

Bihar Assembly Election: बीच सड़क पर भिड़ गए विजय सिन्हा और आरजेडी एमएलसी अजय सिंह, देखिए पूरा Video

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की आरजेडी लीडर से नोकझोंक हो गई. आरजेडी एमएलसी अजय सिंह और डिप्टी सीएम बीच सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर गुंडई करने का आरोप लगाया.

Vijay Sinha and Ajay Singh Vijay Sinha and Ajay Singh

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान लखीसराय सीट पर बड़ा सियासी बवाल हो गया. बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी के एमएलसी अजय सिंह में तीखी नोकझोंक हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अजय सिंह पर शराब पीने का आरोप लगाया तो अजय सिंह ने डिप्टी सीएम पर गुंडई करने का आरोप लगाया.

विजय सिन्हा और अजय सिंह के बीच तकरार-
दोनों नेताओं में विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब दोनों रोड पर एक-दूसरे के सामने आ गए. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विजय सिन्हा अजय सिंह से पूछते हैं कि दारू पीकर हंगामा क्यों करते हो? इस आरोप पर अजय सिंह भड़क जाते हैं और अपनी गाड़ी से बाहर आकर विजय सिंह पर बरसने लगते हैं. इसपर अजय सिंह कहते हैं कि तुम हो क्या? अपने आप को क्या समझते हो? इसपर विजय सिन्हा कहते हैं कि इसकी गाड़ी चेक करो. इसपर अजय सिंह कहते हैं कि तुम कौन होते हो?


विजय सिन्हा कहते हैं कि ये राजद का एमएलसी है, दारू पीकर गुंडई कर रहा है. इसपर अजय सिंह कहते हैं कि तुम्हारा जमानत जब्त हो गया है. विजय सिन्हा कहते हैं कि अभी भी दारू पीए हुए है. इसपर अजय सिंह कहते हैं कि 14 तारीख को उतार देंगे. गाड़ी रोकते हो. चुनाव हार गए हैं, बौखलाहट है, चुनाव हार गए हैं. विजय सिन्हा कहते हैं कि बूथ पर गुंडई कर रहा था, इसपर अजय सिंह कहते हैं कि तुम्हारा गुंडा कब्जा करना चाह रहा था, कब्जा होने नहीं दिए.

(शशि भूषण की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: