scorecardresearch

Bihar Election 2025 Result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज... कौन जीतेगा और कौन हारेगा... किसकी बनेगी सरकार... सबकुछ हो जाएगा साफ... सुबह 8 बजे से काउंटिंग

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना आज है. आज पता चल जाएगा कौन जीतेगा और कौन हारेगा. नीतीश कुमार सत्ता में लौटेंगे या तेजस्वी यादव के सिर सीएम का ताज सजेगा.

Bihar Election 2025 Result Bihar Election 2025 Result

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को है. वोटों कि गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. इसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे. फाइनल और अंतिम रिजल्ट शाम तक आने की संभानवा है लेकिन दोपहर होते-होते यह पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में लौटेंगे या तेजस्वी यादव के सिर सीएम का ताज सजेगा. इस बार मतगणना के कुछ नियम को बदला गया है. आखिरी दो राउंड की काउंटिंग से पहले पोस्टल गिने जाएंगे. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, सीटों के रुझान और नतीजे साफ होते जाएंगे. 

2616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 
मतगणना के लिए सभी जिलों में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 46 काउंटिंग सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2616 उम्मीदवारों का भाग्य तय किया है. आज वोटों की गिनती के साथ पता चल जाएगा कि इनमें से किसकी किस्मत खुलती है और किसका भाग्या साथ नहीं देता है. हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल पर एक साथ गिनती होगी. एक राउंड में 14 इवीएम के वोटों की गिनती होगी. प्रत्येक राउंड को पूरा होने में 10 से 15 मिनट का समय लगेगा. हर राउंड के बाद रुझान जारी किया जाता है.

यहां देख सकते हैं मतगणना का लाइव अपडेट 
आप मतगणना का लाइव अपडेट और आधिकारिक रिजल्ट के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) यानी ECI की वेबसाइट results.eci.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव रुझान उपलब्ध होंगे. आप जीएनटी, आज तक सहित सभी प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनल (टीवी और यूट्यूब) पर मतगणना का लाइव कवरेज देख सकते हैं.  चुनावी नतीजों को अपने मोबाइल पर ट्रैक करने के लिए सभी बड़े न्यूज वेबसाइट्स और उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार अपडेट्स जारी किए जाएंगे। ECI का 'वोटर हेल्पलाइन' ऐप भी रिजल्ट को ट्रैक करने का एक भरोसेमंद डिजिटल माध्यम है.

बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों पर जीत जरूरी 
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की बात कही है. बहुत कम एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को सत्ता के करीब जाते दिखाया गया है. ऐसे में एनडीए में शामिल पार्टियों के नेताओं में खुशी का माहौल है. उधर, महागठबंधन के नेताओं ने एग्जिट पोल को नकारा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि महागठबंधन को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. आपको मालूम हो कि बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों पर जीत जरूरी है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 67.13 फीसद मतदान हुआ, जो 1951 के बाद से अब तक का सबसे अधिक प्रतिशत है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली है.