scorecardresearch

Bihar Election Results 2025: कोई 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीता तो कोई सिर्फ 27 और 30 वोट से हारा... ये हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम मतों से विजयी होने वाले उम्मीदवार 

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को प्रचंड जीत मिली है. कुछ उम्मीदवारों ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है तो वहीं कई प्रत्याशियों को बहुत ही कम अंतर से हार हुई है. हम आपको सबसे कम और सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले उम्मीदवारों के बारे में बता रहे हैं.

Radha Charan Sah and Kaladhar Prasad Mandal (File Photo) Radha Charan Sah and Kaladhar Prasad Mandal (File Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को प्रचंड जीत मिली है. कुछ उम्मीदवारों ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है तो वहीं कई प्रत्याशियों को बहुत ही कम अंतर से हार हुई है. हम आपको सबसे कम और सबसे अधिक अंतर से जीतने वाले उम्मीदवारों के बारे में बता रहे हैं. 

किस पार्टी को कितनी सीटों पर मिली जीत 
एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी ने जहां 89 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं जदयू को 85 सीटों पर जीत मिली है. एलजीपी (आर) को 19 सीटों पर, हम को 5 सीटों और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 4 सीटों पर जीत मिली है. उधर, महागठबंधन में शामिल  आरजेडी को सिर्फ 19 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली है.  CPI-ML/L को दो सीटों पर, CPI (M) को 1 सीट और आईआईपी को 1 सीट पर जीत मिली है. बीएसपी को 1 सीट पर और एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीत मिली है.

सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार
1. संदेश विधानसभा सीट:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवारों में पहले स्थान पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी राधा चरण साह हैं. राधा चरण संदेश सीट पर सिर्फ 27 वोटों से जीते हैं. उन्हें 80598 वोट मिले हैं. उन्होंने आरजेडी के दीपू सिंह को हराया है. दीपू सिंह को 80571 वोट मिले हैं. इस सीट से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार राजीव रंजन राज को 6040 वोट मिले.

2. रामगढ़ विधानसभा सीट: इस विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव ने 30 वोट से जीत दर्ज की है. सतीश को कुल 72689 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को हराया. अशोक सिंह को 72659 वोट  मिले. तीसरे स्थान पर आरजेडी उम्मीदवार अजीत कुमार रहे. अजीत को 41480 वोट मिले. 

3. अगिआंव विधानसभा सीट: इस विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेश पासवान सिर्फ 95 वोट के अंतर से विजयी हुए हैं. महेश को 69412 वोट मिले हैं. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के प्रत्याशी शिव प्रकाश रंजन को हराया है.

4. ढाका विधानसभा सीट: यहां आरजेडी प्रत्याशी फैसल रहमान 178 वोट के अंतर से जीते हैं. उन्हें 112727 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी पवन कुमार जैसवाल को हराया. पवन को 112549 वोट मिले.

5. फारबिसगंज विधानसभा सीट: यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज विश्वास 221 वोट के अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे. उन्हें कुल 120114 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विद्या सागर केशरी को हराया. केशरी को 119893 वोट मिले. 

6. बलरामपुर विधानसभा सीट:  इस सीट से एलजेपी (रामविलास) प्रत्याशी संगीता देवी 389 वोट के मार्जिन से जीती हैं. उन्होंने AIMIM के प्रत्याशी मोहम्मद आदिल हुसैन को हराया. संगीता देवी को 80459 वोट मिले.

7. चनपटिया विधानसभा सीट: यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक रंजन 602 वोट के अंतर से जीते हैं. उन्हें 87538 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी उमाकांत सिंह को हराया. उमाकांत को 86936 वोट मिले. 

8. जहानाबाद विधानसभा सीट: यहां से आरजेडी के राहुल कुमार ने जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को कड़े मुकाबले में 793 वोटों से हराया है. राहुल कुमार को 86402 वोट मिले वहीं जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद को 85,609 वोट मिले. जन सुराज के उम्मीदवार अभिराम सिंह को 5760 वोट मिले.

9. बोधगया विधानसभा सीट: यहां से आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 वोट के अंतर जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 100236 वोट मिले. उन्होंने एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी श्यामदेव पासवान को हराया.  श्यामदेव को 99355 वोट मिले.

10. बख्तियारपुर विधानसभा सीट:  इस सीट से लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण कुमार ने 981 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें 88520 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार को हराया है. अनिरुद्ध को 87539 वोट मिले. 

50 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार 
1. रुपौली विधानसभा सीट: इस सीट से जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती को 73572 वोटों से हराया है.

2. दीघा विधानसभा सीट: यहां से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने दिव्या गौतम (CPI-ML/L) को 59079 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है. 

3. गोपालपुर विधानसभा सीट: यहां से जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने 58135वोटों के अंतर से प्रेम सागर (VIP) को हराया है. 

4. औराई विधानसभा सीट: रमा निषाद ने 57206 वोटों के अंतर से भोगेंद्र सहनी (VIP) को हराया है. 

5. राजगीर विधानसभा सीट: यहां से कौशल किशोर ने 55425 वोटों के अंतर से बिश्वनाथ चौधरी (CPI-ML/L) को मात दी है. 

6. झंझारपुर विधानसभा सीट: यहां से नीतीश मिश्रा ने 54849 वोटों के अंतर से राम नारायण यादव (CPI) को हराया है. 

7. जमुई विधानसभा सीट: यहां से श्रेयसी सिंह ने 54498 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने शमशाद आलम (RJD) को हराया है. 

8. धमदाहा विधानसभा सीट: यहां से लेसी सिंह ने 54436 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की  है. उन्होंने संतोष कुशवाहा (RJD) को शिकस्त दी है. 

9. आलमनगर विधानसभा सीट: यहां से नरेन्द्र यादव ने 54216 वोटों के अंतर से नबीन कुमार (RJD) को हराया हैं. 

10. पिरपैंती  विधानसभा सीट: यहां से मुरारी पासवान ने 53107 वोटों के अंतर से राम विलास पासवान (RJD) को हराया है.