scorecardresearch

Bihar Election Results 2025: NDA की प्रचंड जीत पर बोले PM Modi- जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी, बिहार में गर्दा उड़ाया, अब बंगाल से जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे

PM Modi on Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार की जनता का आभार जताया और विपक्ष पर सीधा हमला बोला. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने कौन-कौन सी कहीं बड़ी बातें?

Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI) Prime Minister Narendra Modi (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को किया संबोधित

  • बिहार विधानसभा चुनाव में जीत पर जनता का जताया आभार 

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए छठी मैया की जय के नारे लगाए. इसके बाद बिहार की जनता का आभार जताया और फिर विपक्ष पर सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया है. अब बंगाल से जंगलराज उखाड़ फेंकेंगे.

जमानत पर चल रहे लोगों का जनता नहीं देगी साथ 
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने डंके की चोट पर कह दिया है कि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. पीएम मोदी ने कहा कि यहां अब तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है. लेकिन तुष्टीकरण की जगह संतुष्टीकरण ने ले ली है. भारत के लोग अब विकास चाहते हैं, तेज विकास चाहते हैं, विकसित भारत बनाना चाहते हैं.

बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की नहीं होगी वापसी 
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने ये सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली है. आज की ये जीत बिहार की उन माताओं, बहनों और बेटियों की है, जिन्होंने सालों तक आरजेडी के शासन में जंगलराज का आतंक झेला है. ये जीत बिहार के उस नौजवान की है, जिनके उस भविष्य को लाल झंडे वाले आतंक के कारण बर्बाद किया गया.

बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा 
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. ये यात्रा रुकने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि बिहार के एक्सप्रेसवे और हाईवे नहीं चाहिए, बिहार में ट्रेन और एयरपोर्ट की क्या जरूरत है? आज का ये परिणाम विकसवाद की राजनीति को दिया जनादेश है.

देश के विकास में बिहार की बड़ी भूमिका 
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने बिहार की परंपरा का अनादर किया. उन्होंने कहा कि इनकी हेकड़ी देखिए, साथियों, कांग्रेस और आरजेडी ने छठी मैय्या से आज तक माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि साथियों बिहार की आन बान शान हमारी प्राथमिकता है. हमारी सरकार छठ को यूनिस्को की लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य ये है कि पूरी दुनिया इस संस्कृति से जुड़ सके. आप ने भी देखा है कि जब इस बार छठ पूजा के दौरान रेलवे स्टेशनों पर छठी मैया के गीत गूंजे तो हर कोई इस पावन पर्व में सम्मिलित होता दिखा.

मिली इतनी बड़ी जीत 
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में एनडीए को जनता ने समर्थन दिया. लोकसभा चुनाव के बाद की राज्यों में हमें प्रचंड जीत मिली. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जनता ने लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया. महाराष्ट्र में हमें प्रचंड जीत मिली, लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र ने हमें जिताया. दिल्ली में हम बहुमत से जीते और आज बिहार में इतनी बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की एनडीए की सरकारों को 20-20 साल बाद भी अगर जनता फिर से चुन रही है तो ये देश में प्रो पीपल, प्रो गर्वनेंस, प्रो डेवल्पमेंट की राजनीति है. इसी पर चलते हुए हम बिहार को विकसित बनाएंगे. देश को विकसित बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी (कांग्रेस) ने देश पर दशकों राज किया, उसपर जनता का विश्वास लगातार कट रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस 3 अंकों की संख्या तक पहुंच नहीं पाई है. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ निगेटिव पॉलिटिक्स हो गया है. कबी चौकीदार चोर का नारा, कभी संसद का समय बर्बाद करना, हर इंस्टीट्यूशन को ब्लेम करना, कभी वोट चोरी का झूठा आरोप, देश के बजाय देश के दुश्मनों के एजेंडे को आगे लाना, कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है. सत्य ये है कि आज कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी कांग्रेस बन गई है.

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन होगा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के भीतर भी एक अलग धड़ा पैदा हो रहा है, जो निगेटिव पॉलिटिक्स के विरोध में उतर रहा है. इसके प्रति घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही है. मुझे तो आशंका है कि हो सकता है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन होगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के सहयोगियों को चेताया 
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही कांग्रेस के सहयोगियों को चेताया था, मैंने कहा था कि कांग्रेस एक ऐसी परजीवी है, जो अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर अपनी वापसी करना चाहती है. इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत उसके सहयोगियों को भी है. पीएम मोदी ने कहा कि आज आरजेडी को सांप सूंघा हुआ है. उन्होंने कहा कि दोनों का झगड़ जल्द खुलकर सामने आने वाला है.

दुनिया के निवेशकों के लिए बिहार तैयार 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाया हूं कि आने वाले 5 साल बिहार और तेज गति से आगे बढ़ेगा. बिहार में नए उद्योग लगेंगे, बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले, इसके लिए लगातार काम किया जाएगा. बिहार में निवेश आएगा, ये निवेश और ज्यादा नौकरियां लाएगा. बिहार में पर्यटन का विस्तार होगा, दुनिया को बिहार का नया सामर्थ्य दिखेगा. बिहार में हमारे तीर्थों का, हमारी ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प होगा.

पश्चिम बंगाल को लेकर कही यह बड़ी बात 
पीएम मोदी ने कहा कि हम मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो समृद्ध होगा, विकसित होगा. पीएम मोदी ने कहा, साथियों, बीजेपी की ताकत भाजपा का कार्यकर्ता हैं. जब कार्यकर्ता कुछ ठान लेता है तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि ये जीत ने केरल और पश्चिम बंगाल में भी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा से भर दिया है. गंगाजी बिहार से बहते हुए ही बंगाल तक पहुंचती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्ता भी बना दिया है. मैं बंगाल के भाइयों-बहनों को भी आश्वस्त करता हूं कि भाजपा अब आपके साथ मिलकर पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी.