scorecardresearch

Mumbai Manthan 2026: मराठी हिंदू होगा मुंबई का मेयर, मुंबई मंथन के मंच से बोले सीएम फडणवीस

मुंबई मंथन 2026 के मंच पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई का मेयर मराठी हिंदू होगा. उन्होंने कहा कि वारिस पठान ने बुर्के वाली मेयर की बात की तो इनका मुंह बंद हो गया. सीएम ने कहा कि महायुति नें कोई भी अनबन नहीं है, सबकुछ ठीक चल रहा है.

CM Devendra Fadnavis CM Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव हो रहा है. इसमें देश की सबसे बड़ी नगर संस्था बृहन्मुंबई महानगरपालिका भी शामिल है. इसको लेकर आजतक का कार्यक्रम 'मुंबई मंथन' का महामंच सज गया है. इस मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सहयोगी दलों से लेकर कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर खुलकर बात की.

महायुति में सबकुछ ठीक- फडणवीस
महायुति में अनबन के सवाल पर सीएम फडणवीस ने कहा कि हम तीनों ने साथ बैठकर फैसला लिया था. यह रणनीति निर्यण था. हम साथ-साथ हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर हमारे मत अलग होते हैं. हम दो पार्टियों के लोग हैं. कल्याण डोंबिवली में अलायंस की बात आई, पिछली बार पार्षद उनके ज्यादा थे. हमने कम जगह ली और गठबंधन किया. जलगांव में हमारा बहुमत आया ता, इस बार हमने 23 सीटें देकर गठबंधन किया. हमारा सब अच्छा चल रहा है. 

मराठी हिंदू बनेगा मुंबई का मेयर- फडणवीस
मराठी और गैर-मराठी मेयर के मसले पर सीएम फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के एक नेता मीराभायंदर गए. उन्होंने वहां कहा कि कोई उत्तर भारतीय मुंबई का मेयर बनेगा. उसको लेकर ही ये मुद्दा बना. उत्तर भारतीय कोई बाहरी लोग नहीं हैं. वारिस पठान ने बुर्के वाली मेयर की बात की तो इनका मुंह बंद हो गया. इसलिए हमने कहा कि यहां हिंदू और मराठी महापौर बनेगा.

बालासाहेब मुझे आशीर्वाद दे रहे होंगे- फडणवीस
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे बालासाहेब ठाकरे आशीर्वाद दे रहे होंगे कि हमारी वजह से दोनों भाई मिल गए. सीएम ने कहा कि उन्होंने हमारे खिलाफ लड़कर देख लिया. हमारी एक भी सीट कम नहीं हुई. हम तीन चुनाव से नंबर वन हैं. मराठी और गैर-मराठी सब वोटर हमारे हैं. दोनों भाई साथ आए, तब भी हमारा वोट कम नहीं होने वाला है.

उद्धव ठाकरे-राज ठाकरे के साथ आने पर सीएम ने कहा कि ये दोनों भाई साल 2009 में साथ आते तो शायद महाराष्ट्र की राजनीति बदल सकती थी. लेकिन दोनों ने अपना वोटबैंक लूज कर दिया है. बार-बार पोजिशन बदली है. मुंबई में महायुति की विजय होने वाली है. इस चुनाव में उनकी पार्टी को शिकस्त देकर रहेंगे.

उनको लगता है कि मुस्लिम उनका वोटबैंक हो गया है- फडणवीस
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे को लगता है कि मुस्लिम वोटर उनका वोटबैंक हो गया है. इसलिए कांग्रेस को दरकिनार कर अलग से लड़ रहे हैं. ऐसा नहीं होता तो छत्रपति संभाजीनगर में रसीद मामू जैसे व्यक्ति को उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी में लिया. बालासाहेब होते तो क्या वे उसे पार्टी में लेते. महराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मुस्लिमों के मसीहा बने हैं.

अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सीएम फडणवीस ने कहा कि अंबरनाथ में कांग्रेस के साथ अलायंस नहीं हुआ है. कांग्रेस के 12 कॉर्पोरेटर्स हमारे साथ आए हैं. 

ये भी पढ़ें: