scorecardresearch

Bihar Election 2025: तेजस्वी को नहीं पसंद पप्पू यादव और कन्हैया, कांग्रेस ने नेताओं को उनके भरोसे छोड़ा तो सब भाग जाएंगे: अशोक चौधरी

बिहार की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए हैं, सियासी पारा भी तेज़ हो रहा है. इसी बीच ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान पर तीखा हमला किया है.

Ashok Choudhary Ashok Choudhary
हाइलाइट्स
  • पप्पू यादव कन्हैया कुमार को तेजस्वी यादव पसंद नहीं करते : अशोक चौधरी

  • नेताओं को तेजस्वी के भरोसे छोड़ दिया तो सब भाग जाएंगे

बिहार की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आए हैं, सियासी पारा भी तेज़ हो रहा है. इसी बीच ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हालिया पप्पू यादव-कन्हैया कुमार से जुड़े विवाद से साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव के निर्देश से कांग्रेस अपने वरिष्‍ठ नेताओं की रक्षा में भी नाकाम साबित हो रही है.

उन्होंने कहा पप्पू यादव तो निर्दलीय विधायक है लेकिन कन्हैया कुमार के साथ जो हुआ गलत हुआ है क्योंकि वो कांग्रेस के स्थापित नेता है. आपने कन्हैया कुमार को ऑल इंडिया युवा का महासचिव बनाया हुआ है.पूरे देश मे युवाओं को जोड़ने के लिए बनाया है. कांग्रेस में वे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में चल रहे थे. बेगूसराय में गिरिराज सिंह के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था.

Ashok Choudhary

“तेजस्वी बताएंगे किसे कांग्रेस नेता जोड़ना है”
अशोक चौधरी का कहना है, “जब तेजस्वी यादव ही तय करेंगे कि कौन नेता राहुल गांधी के करीब रहेगा, कौन नहीं तो फिर कांग्रेस को राज्य में अपनी दुकान ही बंद कर देनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए का लक्ष्य है 225 सीटें मिलना और इसीलिए वे सभी कांग्रेस-RJD के अंदरूनी मतभेदों से अलग होकर काम कर रहे हैं.

मतदाता पुनरीक्षण पर विरोध सिर्फ भ्रम फैलाना
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर चौधरी ने कहा कि ये विरोध संवैधानिक संस्था पर कब्जा बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश है. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग कह रहा है ‘एक भी जायज वोट छूटे नहीं, एक भी नाजायज जुड़े नहीं.’ हमें उसकी बात माननी चाहिए.”

पप्पू यादव से तेजस्वी को क्या आपत्ति?
मंत्री चौधरी ने कहा कि “हमें नहीं पता कि तेजस्वी यादव को पप्पू यादव से डर क्यों हो सकता है?” उन्होंने कहा कि लोकसभा में निर्दलीय जीतने वाले पप्पू पर कांग्रेस की नीयत साफ नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि तेजस्वी की छाया में कांग्रेस प्रदेश में अपने वरिष्ठ नेताओं जैसे राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन का बचाव नहीं कर पा रही है.