
Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav Results 2022: उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड वापसी हुई है. बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश में पार्टी करीब 50 सीटें जीत रही है. हालांकि इसके साथ ही बीजेपी को बड़ा झटका भी लगा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं.
दिग्गजों की हार-
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से 6 हजार से ज्यादा से चुनाव हार गए हैं. सीएम धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया है. उधर, कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं. कुमाऊं की लालकुआं सीट से पूर्व सीएम रावत की हार हुई है. बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 14 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. माना जा रहा है कि लालकुआं सीट से कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी की वजह से हरीश रावत की हार हुई है. हरीश रावत की ये लगातार दूसरी हार है. गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को भी हार मिली है.
2017 में बीजेपी को मिला था प्रचंड बहुमत:
बात अगर राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव की करें तो उस समय बीजेपी ने 57 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी जबकि विपक्षी दल कांग्रेस को महज 11 सीटें मिली थीं. 2017 में बीजेपी से त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर बीजेपी ने पहले तीरथ सिंह रावत और महज कुछ महीने बाद पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया था.