scorecardresearch

Punjab Elections 2022 : चरणजीत सिंह चन्नी ने की गुरुद्वारे में अरदास और मंदिर में पूजा, भाग्य विधाता बनेंगे मतदाता

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है. राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे. जीत की कामना के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी गुरुद्वारे और मंदिर पहुंचे और उन्होंने इस दौरान जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. देखें वीडियो.

Voting is going on for the Punjab Assembly elections today. Chief Minister Charanjit Singh Channi also reached the gurudwara and temple to wish for victory and during this he appealed to the public to vote as much as possible. View video.