scorecardresearch

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान जारी, पंजाब में भी सभी 117 सीटों के लिए होगा फैसला

यूपी में आज तीसरे दौर की 59 सीटों के लिए चल रहा है मतदान. पंजाब में भी सभी 117 सीटों पर वोटिंग. यूपी में चुनाव आयोग ने 13 विधानसभा सीटों को संवेदनशील कैटगरी में रखा. करहल भी सूची में शामिल, यहां से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं चुनाव. तीसरे चरण के मतदान के लिए कानपुर में एयर एंबुलेंस का इंतजाम. वहीं, झांसी में की गई है हेलीकॉप्टर की व्यवस्था.

Voting is going on for 59 seats in the third round in UP today. Voting in all 117 seats in Punjab also. In UP, the Election Commission has kept 13 assembly seats in the sensitive category.