scorecardresearch

पंजाब-यूपी में कल डाले जाएंगे वोट, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए CAPF के जवान तैनात

पंजाब और यूपी में कल विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव का वादा किया है. पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ राजू ने चुनाव से जुड़ी जानकारी दी है. उनका कहना है कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सीएपीएफ और पुलिस बल तैनात है. पंजाब के 2 करोड़ 14 लाख मतदाता मतदान करेंगे. कल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव में 1209 पुरुष, 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय की ओर से Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. ये फैसला IB थ्रेट परसेप्शन के आधार किया गया है.

Voting will be held for assembly seats in Punjab and UP tomorrow. The Election Commission has promised fair elections. Punjab Chief Electoral Officer Dr Raju has given information related to the elections. He says that CAPF and police force are deployed for peaceful elections. 2 crore 14 lakh voters of Punjab will vote. Tomorrow the fate of 1304 candidates will be decided. Voting will be held for 117 assembly seats. There are 1209 male, 93 female and two transgender candidates in the election. Quoting sources, it is reported that Kumar Vishwas has been given Y category security by the Ministry of Home Affairs. This decision has been taken on the basis of IB Threat Perception.