scorecardresearch

तीसरे चरण के चुनाव में योगी-अखिलेश की अग्निपरीक्षा, यूपी में इस बार किसकी बनेगी सरकार?

यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान के बाद, अब सियासी दलों का फोकस पूरी तरह से यूपी, पंजाब और मणिपुर पर आकर टिक गया है, तभी तो आज तीनों राज्यों में मंगलवार प्रचार के नाम रहा. यूपी में बीजेपी के दिग्गजों ने तीसरे चरण के लिए पसीना बहाया तो पंजाब में कांग्रेस ने धुआंधार प्रचार किया. इस बार की वोटिंग में कई दिग्गज चेहरों की किस्तम ईवीएम में कैद होनी है. देखें वोट फ़ॉर गुड.

The battle for the third phase has started in UP. The third phase of voting in UP is on February 20. Voting is to be held in 59 seats of 16 districts. Watch the video to know more.