scorecardresearch

Rahul Gandhi Family Album: एक्स पर राहुल ने शेयर किया वीडियो, अमेठी-रायबरेली से रिश्तों को किया याद..देखिए ये रिपोर्ट

राहुल गांधी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना-कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है. मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई. प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है. अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे.'

Congress leader Rahul Gandhi has shared a video on his social media platform X. In this video, he is looking at an album with his mother Sonia Gandhi, seeing these pictures reminds him of his father Rajiv Gandhi, and grandmother Indira Gandhi.