scorecardresearch
मनोरंजन

Haq box office Day 4: बॉक्स ऑफिस पर उठी 'हक' की आवाज, फिल्म ने 4 दिन में ही जुटा लिए 10 करोड़, मंडे को फिल्म का ये रहा हाल

Haq box office Day 4
1/5

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ (Haq) को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है. कोर्टरूम ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म ने रिलीज के चार दिन बाद भी दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए रखी है. सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 9.95 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

Haq box office Day 4
2/5

ट्रेड एनालिटिक्स पोर्टल Sacnilk के अनुसार, सोमवार को फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट 9.7% रहा, जो रात के शो में बढ़कर 12.91% तक पहुंच गया. वीकडेज़ में भी दर्शकों की फिल्म में दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 3.35 करोड़ रुपये और रविवार को 3.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. ये आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि ‘हक’ को दर्शकों की तरफ से मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ मिला है.

Haq box office Day 4
3/5

कुनाल देशमुख के निर्देशन में बनी ‘हक’ की कहानी शाजिया की है, जिसका पति अब्बास खान तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर लेता है. इसके बाद शाजिया न्याय और सम्मान के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती है. फिल्म में शीबा चड्ढा और वर्तिका सिंह के मजबूत अभिनय ने कहानी को और गहराई दी है. फिल्म की प्रेरणा 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस से ली गई है, जिसने मुस्लिम महिलाओं के तलाक और अधिकारों से जुड़े कानूनों में नई बहस छेड़ी थी.

Haq box office Day 4
4/5

‘हक’ को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक यामी गौतम और इमरान हाशमी के प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. खासकर यामी के कोर्ट सीन और इमरान के किरदार की बारीक अदायगी को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म को Junglee Pictures, Insomnia Films और Baweja Studios ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Haq box office Day 4
5/5

समीक्षकों का मानना है कि ‘हक’ आने वाले हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें, शाहबानो ने अपने पति से तलाक के बाद गुज़ारा भत्ता पाने के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी. यह मामला धीरे-धीरे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां अदालत ने शाहबानो के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला सुनाया. हालांकि, यह निर्णय मुस्लिम पर्सनल लॉ के दायरे से बाहर माना गया, जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग ने इसका विरोध किया.