scorecardresearch
मनोरंजन

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को पहले से जानती हैं मालती चहर? गुस्से में बोलीं- मेरे पापा तक को पता है....

 Malti Chahar, Amaal Mallik
1/5

बिग बॉस 19 का घर कई वजहों से चर्चा में रहता है. इस बार सुर्खियों में हैं एक्ट्रेस और मॉडल मालती चहर, जिन्होंने शो में कहा कि वे अमाल मलिक को पहले से जानती हैं. उनका यह बयान सुनकर बाकी घरवाले ही नहीं, बल्कि फैंस भी हैरान रह गए हैं.

Bigg Boss 19
2/5

शो में एक टास्क के दौरान अमाल ने कहा था कि वह मालती को बस थोड़ा-बहुत जानते हैं लेकिन मालती के बयान ने माहौल पलट दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “चार गाने सुनाए थे उन्होंने मुझे मिलकर… वो भी बस पांच मिनट में?” मालती के ऐसा कहते ही सबकी निगाहें अमाल पर टिक गईं.

Bigg Boss 19
3/5

अमाल अनकम्फर्टेबल हुए, मालती ने कहा- बोलूं क्या पूरा?
जैसे ही मालती ने यह बात कही, अमाल का चेहरा उतर गया. वह तुरंत पाउडर रूम की तरफ बढ़ गए, लेकिन मालती यहीं नहीं रुकीं. वह पीछे-पीछे गईं और बोलीं, बोलूं क्या पूरा? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले थे. यह सुनकर बाकी कंटेस्टेंट्स के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे.

Malti Chahar
4/5

मालती के इस खुलासे के बाद घर में माहौल थोड़ा गरम हो गया है. जहां कुछ सदस्य मालती का पक्ष ले रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि वह बस गेम को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए ऐसा कह रही हैं.

Malti Chahar
5/5

शो का आने वाला एपिसोड अब काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों के बीच की यह बातचीत पूरी तरह टेलीकास्ट होगी. दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इन दोनों के बीच क्या पुराना कनेक्शन है. कई लोगों का तो ये भी कहना है कि मालती अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं.