केरल में आयोजित 55वें राज्य फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी बेस्ट एक्टर चुने गए. उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘ब्रह्मायुगम’ में दमदार प्रदर्शन के लिए मिला. राहुल सदासिवन के निर्देशन में बनी इस हॉरर थ्रिलर में ममूटी ने ‘कोडमोन पोटी’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा. इस साल कुल 128 फिल्मों में से 26 फिल्मों को अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. जूरी की अध्यक्षता दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने की.
 
 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं ममूटी
7 सितंबर 1951 को जन्मे ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरमबिल इस्माइल है. वे अब तक करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं और एकमात्र मलयालम अभिनेता हैं जिन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ममूटी अपने करियर में नौ फिल्मों में डबल रोल कर चुके .
 
 वकालत छोड़ शुरू की एक्टिंग
कम ही लोग जानते हैं कि ममूटी कभी वकील बनना चाहते थे. उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की और दो साल तक प्रैक्टिस भी की लेकिन किस्मत ने उन्हें फिल्मों की ओर मोड़ दिया, जहां उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.
 369 कारों का कलेक्शन और नंबर के पीछे दिलचस्प किस्सा
ममूटी को कारों का शौक बचपन से है. उनके पास 369 से ज्यादा लग्जरी कारों का कलेक्शन है. खास बात यह है कि उनकी ज्यादातर कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर 369 ही है. उनके कलेक्शन में टोयोटा लैंड क्रूज़र LC 200, फरारी, मर्सडीज, ऑडी, पोर्श, मिनी कूपर S, BMW 530d और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट जैसी कारें शामिल हैं.
 
 ऑडी खरीदने वाले पहले स्टार
ममूटी साउथ में ऑडी खरीदने वाले पहले स्टार भी कहे जाते हैं. ममूटी ज्यादातर खुद ही कार ड्राइव करना पसंद करते हैं और अपनी कारों के लिए उन्होंने अलग गैराज भी बनवाया है. ममूटी की लग्जरी लाइफस्टाइल देख फैंस उन्हें साउथ का अंबानी भी कहते हैं.
 
 ममूटी कोच्चि में एक शानदार बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत चार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास कुल 210 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. वे फिल्मों के अलावा विज्ञापनों और प्रोडक्शन हाउस ‘मेगाबाइट्स’ से भी मोटी कमाई करते हैं. ममूटी अपने अनुशासन और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं.