scorecardresearch
मनोरंजन

OTT Releases This Week: इस हफ्ते बिंज वॉच करें ये 5 सीरीज और फिल्में, वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट से भरा

Daldal
1/5

Daldal

कहां देखें: Amazon Prime Video
भूमि पेडनेकर स्टारर दलदल एक ग्रिटी क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इसमें भूमि DCP रीता फरेरा के किरदार में नजर आ रही हैं, जो मुंबई क्राइम ब्रांच की नई नियुक्त अफसर हैं. रीता को एक निर्दयी सीरियल किलर को पकड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है. जांच आगे बढ़ने के साथ ही वह न सिर्फ सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार से टकराती हैं, बल्कि अपने अतीत के जख्मों से भी सामना करती हैं.
 

Bridgerton Season 4
2/5

Bridgerton Season 4
कहां देखें: Netflix
टॉम वेरिका के निर्देशन में बनी ब्रिजर्टन सीरीज अपने चौथे सीजन के साथ लौट रही है. तीसरे सीजन के अंत में पेनलोप फेदरिंगटन और कॉलिन ब्रिजर्टन की शादी और उनके बेटे के जन्म की कहानी दिखाई गई थी. साथ ही पेनलोप ने एक बॉल में खुद को लेडी व्हिसलडाउन के रूप में स्वीकार किया था. चौथे सीजन में कहानी का फोकस अब बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन पर होगा, जिसका किरदार ल्यूक थॉम्पसन निभा रहे हैं.
 

Dhurandhar
3/5

Dhurandhar
कहां देखें: Netflix
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है. फिल्म में रणवीर सिंह हमजा के किरदार में हैं, जिसे पाकिस्तान के लियारी अंडरवर्ल्ड में अंडरकवर भेजा जाता है. मिशन तब और खतरनाक हो जाता है जब हमजा गैंग लीडर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) को मार देता है और ISI से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश करता है.

Devkhel
4/5

Devkhel
कहां देखें: ZEE5
मराठी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज देवखेल में अंकुश चौधरी और प्राजक्ता माली मुख्य भूमिका में हैं. कहानी कोंकण के एक गांव की है, जहां होली के दौरान रहस्यमय मौतें होती हैं. गांव वाले इन्हें एक पौराणिक राक्षस का असर मानते हैं, लेकिन इंस्पेक्टर विश्वास इन मौतों की सच्चाई तलाशने निकल पड़ता है.
 

Sarvam Maya
5/5

Sarvam Maya
कहां देखें: JioHotstar
मलयालम सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म सर्वम माया में निविन पॉली प्रभेंदु के रोल में नजर आते हैं. वह एक नास्तिक गिटारिस्ट है, जो पुजारियों के परिवार से ताल्लुक रखता है. यूरोपियन वीजा फेल होने के बाद वह पालक्काड लौटता है और अपने कजिन के साथ पूजा-पाठ में मदद करने लगता है. इसी दौरान उसकी जिंदगी में एक Gen Z भूत डेलुलु की एंट्री होती है, जो कहानी को मजेदार मोड़ देती है.