scorecardresearch
मनोरंजन

Who is Girija Oak: कौन है नीली साड़ी वाली ये एक्ट्रेस जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर

Girija Oak
1/9

मराठी एक्ट्रेस गिरीजा ओक इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. वजह बनी उनका एक इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने नीली साड़ी पहन रखी थी. इस इंटरव्यू का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, गिरीजा ओक का नाम हर जगह चर्चा में आ गया.

Girija Oak
2/9

लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान गिरीजा ने अपने कॉलेज के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार उनके फिजिक्स प्रोफेसर ने क्लास में पूछा- What are babes?. सभी हैरान रह गए कि सर क्या पूछ रहे हैं. बाद में पता चला कि प्रोफेसर दरअसल waves पूछना चाहते थे, लेकिन गलती से उन्होंने babes कह दिया.
 

Girija Oak
3/9

इस इंटरव्यू के क्लिप ने गिरीजा को रातोंरात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया. लोग उनकी सादगी और नीली साड़ी में उनके ग्रेसफुल लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

Girija Oak
4/9

इस अचानक मिले वायरल फेम पर गिरीजा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, मैं रिहर्सल में थी, तभी फोन लगातार बजने लगा. दोस्तों ने बताया कि X पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है.

girija Oak
5/9

कुछ लोगों ने मेरे फोटोज को गलत तरीके से इस्तेमाल किया, लेकिन मराठी ऑडियंस ने कहा, 'अब जाकर दूसरों को पता चला कि गिरीजा कौन हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'ये सब ट्रेंड आते-जाते हैं, पर मेरा काम हमेशा रहेगा. अगर इससे लोग मेरा काम देखकर जुड़ें, तो खुशी की बात है.'

girija Oak
6/9

उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से, मेरे पिता एक्टर हैं, मेरे ससुर निर्माता हैं, मेरे पति फिल्म निर्माता हैं. हम समझते हैं कि कोई धारणाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता. मुझे कभी भी समझाने के लिए अपने रास्ते से हटकर नहीं जाना पड़ता, क्योंकि हम सभी इस स्वभाव से वाकिफ हैं.'

Girija Oak
7/9

'तारे जमीन पर' से लेकर 'जवान' तक का सफर
नागपुर में जन्मी गिरीजा ओक ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. उन्होंने मराठी के साथ हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है.

girija Oak
8/9

बॉलीवुड में वो तारे जमीन पर (2007), ‘शोर इन द सिटी’ (2010) और शाहरुख खान की ‘जवान’ (2023) में नजर आ चुकी हैं. गिरीजा मशहूर मराठी अभिनेता गिरीश ओक की बेटी हैं और फिल्ममेकर सुहृद गोडबोले की पत्नी हैं.

गिरिजा ओक
9/9

कुल मिलाकर गिरिजा ओक गोडबोले इस वक्त इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. गिरिजा जल्द ही वेब सीरीज 'थेरेपी शेरेपी' में नजर आएंगी.