scorecardresearch
मनोरंजन

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स में मिस पाकिस्तान Roma Riaz की दोस्त बन गई मिस इंडिया Manika Vishwakarma! तस्वीरों में दिख रही बॉन्डिंग

Roma Riaz and Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
1/9

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सालों से तनावपूर्ण बने हैं. लेकिन मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मिस यूनिवर्स मुकाबले में भारत की मनिका विश्वकर्मा और पाकिस्तान की तरफ से रोमा रियाज हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कई यूजर्स आतंकी वारदातों को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. 
 

Roma Riaz and Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
2/9

साथ नजर आईं दोनों सुंदरियां-
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें मिस पाकिस्तान और मिस इंडिया साथ-साथ नजर आई हैं. मनिका विश्वकर्मा और रोमा रियाज ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं.

Roma Riaz and Manika Vishwakarma (Photo: Instagram/miss_universe_pakistan)
3/9

मिस पाकिस्तान और मिस इंडिया के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. एक तस्वीर में दोनों हंसती नजर आ रही हैं.

Roma Riaz (Photo/Instagram)
4/9

मिस पाकिस्तान रोमा रियाज ने मनिका विश्वकर्मा के साथ सेल्फी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
5/9

इस तस्वीर में मनिका रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि रोमा व्हाइट ड्रेस पहनी हुई हैं.

Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
6/9

मिस पाकिस्तान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है कि 'तेरे जैसा यार'. रोमा ने मिस इंडिया मनिका विश्वकर्मा को टैग किया है.

Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
7/9

इस तस्वीर को मनिका विश्वकर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ में दोनों सुंदरियों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Manika Vishwakarma (Photo/Instagram)
8/9

कई यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि फ्रेंडशिप ऐसे ही रहे हमेशा. जब एक यूजर ने लिखा कि 'द बॉन्ड'.

Roma Riaz and (Photo/Instagram)
9/9

कई यूजर्स इसका विरोध कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं कन्फ्यूज हूं कि क्या करूं. मैं पहलगाम हमले को नहीं भूल सकता. लेकिन यह लाइक सिर्फ मणि के लिए है. वैसे मुझे रोमा पसंद है, वह बहुत प्यारी और विनम्र है.