

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज को 3 साल पूरे हो गए हैं. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 'गंगूबाई' के किरदार में नजर आई थीं. पोस्ट कोविड इंपैक्ट से जूझ रहे सिनेमा के लिए गंगूबाई किनारा बनकर सामने आई थी. ये फिल्म बॉलीवुड के लिए आइसब्रेकर साबित हुई थी. गंगूबाई साल 2022 की सफल फिल्मों में से एक थी.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज को 3 साल पूरे
फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' का अडॉप्टेशन थी. फिल्म को आज तीन साल पूरे हो गए हैं इस खास मौके पर आइए जानते हैं इसकी मेकिंग से जुड़े रोचक किस्से...
सिर्फ रात में ही की गई थी शूटिंग
कमाठीपुरा में मौजूद न्यू रोशन टॉकीज, अल्फ्रेड और गुलशन सिनेमा हॉल को फिल्म की आर्ट टीम ने हूबहू वैसा ही तैयार किया था, जैसा वो आज भी है. आपको जानकर हैरानी होगी की फिल्म की पूरी शूटिंग रात के दौरान ही की गई थी. इस फिल्म की वजह से अजय देवगन और भंसाली 23 साल बाद साथ आए थे.
इसलिए फिल्म की रिलीज में हुई देरी
जब गंगूबाई फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग हो गई जब कोविड-19 के कारण लॉक-डाउन लगा दिया गया था. इस वजह से फिल्म की रिलीज में एक साल की देरी हो गई. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को संजय लीला भंसाली के 59वें जन्मदिन के एक दिन बाद 25 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया था.
दीपिका पादुकोण को ऑफर किया था रोल 'गंगूबाई काठियावाड़ी'
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में इमरान हाशमी भी थे. लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इतना ही नहीं आलिया भट्ट का रोल पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया था क्योंकि गंगूबाई के रोल के लिए आलिया छोटी थीं. भंसाली की ज्यादातर फिल्मों में दीपिका लीड रोल में रही हैं लेकिन इस फिल्म में आलिया ने ऐसी एक्टिंग की कि दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई.
तो इस तरह हुमा कुरैशी को मिला था गाना
फिल्म का कव्वाली सॉन्ग "शिकायत बहुत है" सबसे पहले दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर किया गया था, लेकिन दोनों ने मना कर दिया.. उसके बाद सुष्मिता सेन और करीना कपूर खान से बात की गई.. इनसे भी बात नहीं बनी तो बाद में हुमा कुरैशी के साथ शूटिंग पूरी की गई. ये शूटिंग रात में हुई थी क्योंकि हुमा दिन में महारानी की शूटिंग में बिजी थीं. हुमा का ये सॉन्ग खुद डायरेक्टर भंसाली ने कंपोज किया था, भंसाली हुमा की डांसिंग स्किल से काफी इंप्रेस हुए थे.
'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग उस जगह से दो गली दूर पर की गई थी जहां भंसाली बचपन के दिनों में रहते थे. बता दें, भंसाली का पालन-पोषण मुंबई के रेड लाइट एरिया, कमाठीपुरा में स्थित एक चॉल में हुआ था.
बिना ग्लिसरीन के फिल्माया गया था इमोशनल सीन
दो फ्लॉप फिल्में कलंक और सड़क 2 देने के बाद आलिया को एक बॉक्सऑफिस हिट की सख्त जरूरत थी..आलिया ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की. रोने वाले सीन्स में ग्लिसरीन का इस्तेमाल नहीं किया गया था. वहीं दूसरी तरफ फिल्म में शांतनु माहेश्वरी का रोल असल में निगेटिव था. वो गंगूबाई के जमानी के दिनों के प्रेमी के रोल में थे जोकि उसे बहकाता है और फिर वेश्यालय में बेच देता है. ग्रे रोल के लिए हां कहने से पहले माहेश्वरी ने एक सेकंड के लिए भी नहीं सोचा था. उनका कहना था, 'भंसाली की फिल्म के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं.'