

भारत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान 1 अगस्त 2025 को किया गया. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए जहां सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है, वहीं रानी मुखर्जी को साल 2023 में आई उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है.
शाहरुख खान को 35 वर्ष के फिल्मी करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है. शाहरुख के साथ रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी का भी यह पहला नेशनल अवॉर्ड है. आपको मालूम हो कि कोविड महामारी के चलते नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को देने में देरी के चलते साल 2024 में 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों को पुरस्कार दिए गए थे. अब इस साल उन फिल्मों को अवॉर्ड्स दिए गए हैं, जो साल 2023 में रिलीज हुईं थी.
'कटहल' फिल्म बनी बेस्ट हिंदी फिल्म
'कटहल' फिल्म को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया है. साल 2023 में रिलीज हुई 'कटहल' फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. रणबीर कपूर स्टारर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड स्कोर की कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए है. 12वीं फेल फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला है. अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी के लिए डायरेक्टर सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है. विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर को बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड प्रदान किया गया है.
इनको मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स
1. बेस्ट एक्टर- फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी.
2. बेस्ट एक्ट्रेस- फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को.
3. बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री.
4. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जानकी बोदीवाला और उर्वशी.
5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पुक्कलम के लिए विजयराघवन
6. बेस्ट डायरेक्शन- द केरल स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन.
7. बेस्ट फीचर फिल्म-12वीं फेल.
8. बेस्ट साउंड डिजाइन- एनिमल.
9. बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- गांधी तथा चेट्टू के लिए सुकृति वेणु बंदरेद्दी, जिप्सी के लिए कबीर खंदारे और नाल 2 के लिए तृषा थोसार, श्रीवानस और भार्गव.
10. बेस्ट रीजनल फिल्म- पाई तांग.
11. बेस्ट तेलुगू फिल्म- भागवत केसरी.
12. बेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंग.
13. बेस्ट मराठी फिल्म- श्याम ची आई.
14. बेस्ट मलयालम फिल्म- उल्लुझुकु.
15. बेस्ट कन्नड़ फिल्म- कंदीलु- द रे ऑफ होप.
16. बेस्ट गुजरती फिल्म- वश.
17. बेस्ट बंगाली फिल्म- डीप फ्रिज.
18. बेस्ट असम फिल्म- रोंगातपु 1982.
19. स्टंट कोरियोग्राफी- हनु मान (तेलुगू).
20. बेस्ट कोरियोग्राफी- ढिंढोरा बाजे रे गाने के लिए वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी).
21. बेस्ट लिरिक्स- बालगाम (तेलुगू).
22. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- वाथी (तमिल).
23. बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर एनिमल के लिए हर्षवर्धन रामेश्वर.
24. बेस्ट मेकअप- सैम बहादुर के लिए श्रीकांत देसाई.
25. बेस्ट कॉस्ट्यूम- सैम बहादुर के लिए सचिन लोवालेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर.
26. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन 2018- एवेरीवन इज अ हीरो.
27. बेस्ट एडिटिंग- पुकल्लम (मलायलम).
28. बेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगू) और पार्किंग (तमिल).
29. बेस्ट डायलॉग राइटर सिर्फ एक बंदा काफी है दीपक किंगरानी.
30. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द केरल स्टोरी.
31. बेस्ट फीमेल प्लेबैक चलिया के लिए शिल्पा राव.
32. बेस्ट मेल प्लेबैक- तेलुगू फिल्म बेबी के लिए पीवीएन एस रोहित.